-बंगाल के फेमस मूर्तिकार भी आ रहे नन्हें कलाकार से मिलने
utkarsh.srivastava@inext.co.in
उम्र 14 साल, नाम हर्ष वर्मा उर्फ भोलू, दसवीं का स्टूडेंट, मगर मूर्ति कला का ऐसा महारथी कि तमाम दिग्गज भी उसके हुनर को देख वाह-वाह कर उठे। गोलू ने नव दुर्गा की 76 हाथों वाली प्रतिमा बनाई है, जो सिटी के रायगंज में स्थापित है। सिर्फ तीन फुट ऊंची यह विलक्षण प्रतिमा जब पंडाल में आई तो सभी देखने वाले हैरान हो गए। महानगर आसपास और बंगाल से आए मूर्ति कलाकार भी इस अदभूत मूर्ति और मूर्तिकार को देखने के लिए आने लगे। इन मूर्तिकारों का कहना है कि ऐसी मूर्ति अभी तक न हमने बनाई है, न देखी है और न ही कल्पना की है।
यह है मूर्ति की खासियत
इस मूर्ति में खास बात यह है कि इसे किसी प्रोफेशनल मूर्तिकार ने नहीं बल्कि एक 14 साल के एक स्टूडेंट ने बनाया है। भोलू ने बताया कि दशहरा से करीब चार महीने पहले घर पर ही मैं एक काल्पनिक मूर्ति बनाने लगा। तब मैंने सोचा था कि इस मूर्ति में मां दुर्गा के 108 हाथ लगाऊंगा, लेकिन मूर्ति का वजन ज्यादा हो जाने से 76 हाथ ही लग सके। इसके अलावा प्रतिमा के साथ 22 शेर, 7 राक्षस सहित कुल 35 देवी-देवताएं स्थापित हैं। इनमें मां गायत्री, विंध्याचल देवी, वैष्णव माता, शीतला माता, छठ माता, संतोषी मां, पंचमुखी गणेश जी, कार्तिकेय भगवान, 6 सांप, शिवलिंग, मां पार्वती, गंगा माता, ब्रम्हा, विष्णु, इंद्रदेव और अग्निदेव विराजमान है। प्रतिमा को बनाते समय मूर्तिकार ने किसी भी रेडिमेड वस्तु का प्रयोग नहीं किया है। मूर्तियों का चेहरा भी सांचा में नहीं बल्कि हर्ष ने खुद अपने हाथों से बनाया है।
ढाई हजार रुपए लगी लागत
भोलू ने बताया कि इस मूर्ति को बनाने में कुल करीब ढाई हजार रुपए की लागत लगी है। उसने बताया कि मैं पेशे से मूर्तिकार तो नहीं हूं, लेकिन शौकिया तौर पर मैं पिछले करीब पांच साल से मूर्ति बना रहा हूं।
स्कूल बैग से बनाए बाल
मूर्ति बनाते-बनाते भोलू के पास सभी पैसे खत्म हो चुके थे, लेकिन अभी प्रतिमा में बाल लगाना था। जब उसके पिताजी ने भी पैसे देने से इंकार कर दिया तो भोलू ने अपना पुराना स्कूल बैग काटकर उसका रेशम मूर्ति पर बाल लगाया। मूर्ति में लगे सभी जेवर भी भोलू ने खुद ही बनाए हैं।
वायरल हुई मूर्ति की फोटो
रायगंज में स्थापित इस अनोखी प्रतिमा की फोटो महज दो दिनों के अंदर सिटी में वॉट्सएप और फेसबुक पर वायरल हो चुकी है। इससे प्रतिमा को देखने आने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।