- लखनऊ और वाराणसी मंडल में चला संघन टिकट जांच अभियान

- आधा दर्जन सिपाहियों से भी अधिकारियों ने वसूला जुर्माना

GORAKHPUR : जीएम राजीव मिश्र के निर्देश पर एनई रेलवे में अनियमितताएं रोकने के लिए सघन जांच अभियान जारी है। वेंस्डे को जांच के दौरान लखनऊ और वाराणसी मंडल में भ्क्0 यात्री पकड़े गए, उनसे जुर्माना के रूप में लगभग डेढ़ लाख रुपये की वसूली की गई। खास बात यह रही कि बिना टिकट चल रहे यूपी पुलिस के आधा दर्जन सिपाहियों से भी जुर्माना वसूला गया।

वेंस्डे को भी एसीएम देवानंद दूबे की टीम ने गोरखपुर-मऊ-शाहगंज रूट पर रास्ते में आधा दर्जन गाडि़यों को रोककर चेक किया। इस दौरान बिना टिकट और अनियमित क्भ्क् पैसेंजर्स पकड़े गए। उनसे मौके पर ही जुर्माना के तौर पर क्ब्8क्0 रुपये वसूले गए। इसके अलावा क्0ब् अनियमित यात्री पकड़े गए से ब्ब्ख्9भ् रुपये की वसूली हुई। वहीं ट्रेन में बिना बुक फ् मोटरसाइकिल और ख् साइकिल के साथ क्0 अन्य मामले भी बिना बुक सामान के पकड़े गए। उनसे भी ख्ख्ब्0 रुपये जुर्माना वसूला गया। एसी में सामान बेच रहे दो अवैध वेंडर भी पकड़े गए। जांच टीम में सहायक वाणिज्य प्रबंधक के अलावा एके पांडेय, आफताब आलम, अली, विजय कुमार श्रीवास्तव, उमेश चंद्र, शमीम, रइस अहमद, रेलवे सुरक्षा बल के राजकुमार, विनोद कुमार, संतोष कुमार, नंद कुमार और रामचंद्र आदि शामिल थे। वहीं सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि एडीएफएम लखनऊ और एसीएम वाराणसी एके उपाध्याय की टीम ने छापेमारी कर फ्भ्9 लोगों को पकड़ा। उनसे जुर्माना के तौर पर करीब एक लाख रुपये की वसूली की गई। यह सघन जांच अभियान सीसीएम एसी लाठे के मार्गदर्शन में चल रहा है।