GORAKHPUR : रेल यात्री उपभोक्ता पखवारा के तहत अनियमितताओं को रोकने के लिए अभियान जारी रहा। सैटर्डे को गोरखपुर स्टेशन पर किलाबंदी में अनियमित और बिना टिकट कुल क्फ्भ्फ् यात्री पकड़े गए। उनसे जुर्माने के तौर पर म् लाख रुपये से ज्यादा की वसूली की गई।
चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे टीटीई
अभियान के तहत सुबह से शाम तक स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर टिकट चेकिंग स्टाफ मेंबर्स मौजूद थे। सभी गेटों पर एक-एक पैसेंजर को रोककर जांच की गई। प्लेटफॉर्म्स पर लगने वाली ट्रेनों की भी जांच की गई। वहीं वेटिंग रुम, एसी लाउंज में रुकने वाले यात्री और प्लेटफार्मो पर अनावश्यक टहलने वाले लोगों के प्लेटफॉर्म टिकट भी जांचे गए। जांच के दौरान बिना टिकट पकड़े गए ख्फ्फ् लोगों से क्7ब्ब्ब्0 रुपये, अनियमित क्क्09 लोगों से ब्फ्भ्9ख्0 रुपये तथा बिना बुक सामान के क्क् मामलों में भ्भ्0 रुपये की वसूली की गई। एरिया मैनेजर जेपी सिंह के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में लखनऊ मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ के भ्7 मेंबर्स ने जांच की। वहीं 7 आरपीएफ और ब् जीआरपी के जवानों ने अहम भूमिका निभाई। मुकुल शाह के नेतृत्व में गोरखपुर मुख्यालय की टीम भी लगी हुई थी।