- आरपीएफ को मिली सफलता, चार टिकट और तीन हजार नगदी हुई बरामद
GORAKHPUR: आरपीएफ ने ट्यूज्डे की शाम डोमिनगढ़ स्टेशन से एक टिकट दलाल को चार कंफर्म टिकट के साथ दबोच लिया। उसके पास से 3,230 रुपए और चार रिजर्व टिकट बरामद किए गए। आरपीएफ उसे रेलवे एक्ट के तहत अरेस्ट कर पूछताछ कर रही है।
मुखबिर की सूचना पर धराया
आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार ने ट्यूज्डे की शाम 4.05 बजे मुखबिर की सूचना पर डोमिनगढ़ पीआरएस पर दबिश दी। इस दौरान उनके साथ मौजूद एएसआई जगत नारायण ने माधोपुर के रहने वाले टिकट दलाल मनीष कुमार कन्नौजिया को धर दबोचा। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि दलाल के पास दो टिकट मऊ से सूरत के, एक टिकट गोरखपुर से एलटीटी के और एक टिकट गोरखपुर से दिल्ली के बरामद हुए हैं। उसे रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत अरेस्ट किया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह पिछले कई वर्षो से डोमिनगढ़ स्टेशन पर अपने एजेंट्स के जरिए कंफर्म टिकट खरीदने और बेचने का काम करता आ रहा है।
एक टिकट दलाल डोमिनगढ़ स्टेशन से पकड़ा गया है। उसे रेलवे एक्ट के तहत अरेस्ट कर पूछताछ जारी है।
अनिरुद्ध चौधरी, असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर