- किशोरी सहित दो ने लगाई फांसी
- जिले में दो जगहों पर हुई घटनाएं
GORAKHPUR: मां की डांट से आहत एक किशोरी सहित दो ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली। दोनों घटनाएं अलग-अलग जगहों पर हुई। कानूनी औपचारिकता के बाद पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मां की डांट पर फंदे से झूली सिमरन
बेलीपार एरिया के बाघागाड़ा निवासी रामानंद थर्सडे मार्निग कहीं बाहर गए थे। उनकी पत्नी पूनम, बेटी सिमरन, कविता और बेटा रजत घर पर थे। मां ने सिमरन से पानी पीने को मांगा। सिमरन पानी नहीं ले आई तो मां ने डांट दिया। बेटी को खूब खरीखोटी सुनाई। बेटी को डांटने के बाद वह खेत में चली गई। मां की डांट से आहत सिमरन दरवाजा बंद करके फंदे से झूल गई। भाई और बहन ने पास पड़ोस के लोगों को जानकारी दी। आनन फानन में सिमरन को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसको डेड घोषित कर दिया। सिमरन नौवीं कक्षा की स्टूडेंट थी।
पढ़ने के लिए रोजाना डांट रही थी मां
गोरखनाथ एरिया के सुभाष नगर मोहल्ला निवासी अनिल के बेटे संदीप ने सुसाइड कर लिया। थर्सडे मार्निग करीब साढ़े नौ बजे वह कमरे में बहन के दुपट्टे का फंदा बनाकर झूल गया। आठवीं के छात्र के सुसाइड करने से लोग परेशान हो गए। पब्लिक की सूचना पर पुलिस ने डेड बॉडी उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों ने पुलिस को बताया कि संदीप के पिता की मौत हो चुकी है। घर का खर्च चलाने के लिए संदीप की मां, मोहल्ले में चौका बर्तन करती है। दो भाइयों में संदीप छोटा था। उसका बड़ा भाई धर्मशाला बाजार में अपने चाचा के साथ रहता है। बताया जाता है कि संदीप का मन पढ़ाई लिखाई में नहीं लग रहा था। थर्सडे मार्निग उसकी मां ने उसे डांट दिया जिससे परेशान होकर उसने सुसाइड कर लिया।