- 12 घंटे के अंदर शहर में जले तीन ट्रंासफॉर्मर
- आधा दर्जन से अधिक फॉल्ट्स ने भी पब्लिक को उबाला
GORAKHPUR: बिजली विभाग की व्यवस्थाओं की पोल तो मौसम खोलने में लगा है। कहीं आंधी में तार टूट जा रहे हैं, तो कहीं बढ़े टेंप्रेचर से ट्रांसफॉर्मर जलने की घटनाएं बढ़ने के साथ ही लोकल फॉल्ट में इजाफा हो जा रहा है। गुरुवार रात भी बढ़े तापमान से शहर के तीन ट्रांसफॉर्मर जल गए। वहीं आधा दर्जन मोहल्लों में हुए फॉल्ट के कारण पूरी रात लोग गर्मी से जूझते रहे। इस कारण शुक्रवार को भी दिनभर बिजली सप्लाई बाधित रही। लगातार कटी बिजली से कई इलाकों में तो टंकियां ही खाली हो गईं।
पानी के लिए तरस गए लोग
इंदिरा नगर निवासी मनोज यादव शुक्रवार सुबह आठ बजे तक भी बिजली ना आने पर बहुत परेशान हो गए। सुबह तक उनके घर सहित आसपास के घरों की टंकियां खाली हो चुकी थीं। उन्होंने लोगों से पूछा तो पता चला कि रात को सिंचाई विभाग के गोदाम में लगा ट्रांसफॉर्मर जल गया, इसी कारण बिजली गुल है। पानी कि किल्लत के कारण उन्हें मजबूरन ऑफिस से छुट्टी लेनी पड़ी। वहीं, सेमरा और मोहरीपुर के हजारों लोगों को भी सुबह बिजली ना होने के कारण पानी के लिए तरसना पड़ा।
दो-दो बार जले ट्रांसफॉर्मर
इंदिरा नगर में गुरुवार रात तीन बजे ओवरलोड के कारण ट्रांसफॉर्मर जल गया। इसे बिजली विभाग ने सुबह 11 बजे के करीब बदल दिया, लेकिन 12 बजे रोस्टरिंग के बाद जैसे ही बिजली आई फिर से ट्रांसफॉर्मर दग गया। शाम पांच बजे दोबारा बदलने के बाद जाकर सप्लाई चालू हुई। यही हाल सेमरा में लगे 250 केवीए के ट्रांसफॉर्मर का हुआ। सुबह पांच बजे अचानक तेज आवाज के साथ दग गया। इस कारण दोपहर दो बजे तक लगभग 300 घरों की बिजली सप्लाई बाधित रही। वहीं, मोहरीपुर में भी ट्रंासफॉर्मर जलने के कारण तीन घंटे तक बिजली गुल रही। इसके अलावा नंदानगर, कूड़ाघाट जीआरडी गेट, टीपीनगर, न्यू महेवा कॉलोनी में तार टूटने के कारण सुबह से दोपहर तक बिजली नहीं आई।