- टूरिस्ट व्हीकल में रोडवेज बस ने मारी जोरदार टक्कर

- कैंपियरगंज में जंगल ट्रीट के पास हुआ हादसा

-एक फॉरेनर और व्हीकल ड्राइवर की हालत गंभीर

GORAKHPUR: कैंपियरगंज एरिया में जंगल ट्रीट के पास टूरिस्ट व्हीकल में रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से टूरिस्ट व्हीकल के परखचे उड़ गए। ट्यूज्डे दोपहर करीब पौने क्ख् बजे हुए एक्सीडेंट में फॉरेनर्स के साथ ड्राइवर भी घायल हो गया। कैंपियरगंज पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां तीन की हालत गंभीर बताते हुए डॉक्टर्स ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। डीएम और एसएसपी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। घायलों का हालचाल लेने के बाद विदेश मंत्रालय को मामले की जानकारी दी। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने एक फॉरेनर और व्हीकल ड्राइवर की हालत गंभीर बताई है।

वाराणसी से लुंबिनी जा रहे थे टूरिस्ट

न्यू साउथ वेल्स आस्ट्रेलिया निवासी स्टीफन वाल्स और उनकी बेटी स्ट्रीचन एलिजाबेथ हन्ना, स्ट्रीचन डेरन स्टुवर्ट, जेनिस चेरी लुईस, ब्रिटिश नागरिक पैट्रिक जान मैकना और केराल स्लीविया इंडिया में घूमने आए। उनके साथ एक अन्य ग्रुप में छह टूरिस्ट थे। इंडिया आने के बाद वह पहले राजस्थान गए। वहां से लौटकर वाराणसी में समय बिताया। वाराणसी में नेपाल जाने के लिए राज ट्रेवेल्स से व्हीकल हॉयर किया। ट्यूज्डे मार्निग सवा चार बजे दो अलग-अलग व्हीकल में टूरिस्ट नेपाल को रवाना हुए। वाराणसी के दीपपुर रौनरिया का दिनेश अपने साथ छह टूरिस्ट को लेकर चला। सोनौली हाइवे पर कैंपियरगंज एरिया के जंगल ट्रीट के पास पहुंचा। दोपहर करीब पौने क्ख् बजे फरेंदा से गोरखपुर आ रही बस ने बेकाबू होकर टूरिस्ट की व्हीकल में टक्कर मार दी। एक्सीडेंट से जाइलो क्षतिग्रस्त हो गई।

जंगल ट्रीट से दौड़े लोग

एक्सीडेंट की जोरदार आवाज से जंगल ट्रीट में मौजूद लोग दौड़ पड़े। लोगों ने एक्सीडेंट की सूचना कैंपियरगंज पुलिस को दी। एसओ आलोक सोनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। प्राइवेट व्हीकल को रोककर सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टर्स ने ड्राइवर दिनेश कुमार, एलिजाबेथ हन्ना, पेट्रिक जान मैकना, जेनिस चेरी लुईस को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मेडिकल में एडमिट कराने के बाद सभी का उपचार शुरू कर दिया गया। घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे। मेडिकल कॉलेज में डीएम रंजन कुमार, एसएसपी दिलीप कुमार सहित कई अधिकारी पहुंचे। अफसरों ने मामले की जानकारी विदेश मंत्रालय को दी।

लुंबिनी से जाना था काठमांडू

इंडिया में टूर पर निकले टूरिस्ट ने एक्सीडेंट की कल्पना नहीं की थी। हादसे से वह काफी डर गए। उनको जब सीएचसी पर भेजा गया तो वहां का इंतजाम नागवार गुजरा। डॉक्टर और कर्मचारियों के समझाने पर टूरिस्ट इलाज को राजी हुए। टूरिस्ट के घायल होने की सूचना पर पास पड़ोस के लोग पहुंच गए। एसडीएम कैंपियरगंज सुनील वर्मा ने खड़े होकर सभी का उपचार कराया। अफसरों से बातचीत में टूरिस्ट ने बताया कि वह लोग वाराणसी से लुंबिनी जा रहे थे। वहां से काठमांडू तक जाने का प्लान बनाया था। एक्सीडेंट की वजह से उनको प्लान रद करना पड़ा। टूरिस्ट ने अफसरों से वापस लौटने का इंतजाम कराने को कहा।

नहीं थम रहे थे आंसू

एक्सीडेंट के बाद टूरिस्ट काफी डर गए। महिलाओं की हालत खराब हो गई। वे एक दूसरे से लिपटकर रोने लगे। कैंपियरगंज सीएचसी से लेकर मेडिकल कॉलेज तक वे लोग एक दूसरे को ढांढस बंधाने में लगे रहे। मेडिकल कॉलेज में एडमिट अपने साथी की हालत देखकर वे परेशान रहे। बार-बार वह कहते रहे कि किसी तरह से उनके फॉरेन लौटने का इंतजाम किया जाए। मेडिकल कॉलेज में एडमिट जेनिस चेरी लुईस और ड्राइवर दिनेश कुमार की हालत गंभीर बनी हुई थी।

एक्सीडेंट की सूचना पर हम लोग फौरन मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को कैंपियरगंज सीएचसी पर पहुंचाया गया। वहां गंभीर हाल लोगों को डॉक्टर्स ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

आलोक सोनी, एसओ कैंपियरगंज

सभी घायलों का उपचार कराया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज में उनको एडमिट कराया गया है। उनको किसी तरह की प्रॉब्लम न होने पाए, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

दिलीप कुमार, एसएसपी