-मझगांवा के पास हुई घटना

-हाई स्कूल परीक्षा देकर लौट रहे थे छात्र, एक की हालत गंभीर

GORAKHPUR: गगहा एरिया में परीक्षा देकर लौट रहे बाइक सवार तीन स्टूडेंट मैजिक से भिड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां एक स्टूडेंट की गंभीर हालत देखकर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

परीक्षा देने गए थे युवक

गगहा एरिया के कुरसौली निवासी सत्यराम यादव उर्फ धनंजय, शांतनु और सरफराज मझगांवा स्थित एक विद्यालय में हाई स्कूल की परीक्षा देने गए थे। लगभग क्0.फ्0 बजे परीक्षा खत्म होने के बाद वे एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। इसी बीच मैजिक को ओवरटेक करने के चक्कर में मैजिक से जा भिड़े। हादसे में तीनों स्टूडेंट घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस ने मैजिक को कब्जे में ले लिया। पुलिस चालक की तलाश में लगी है। हादसे में घायल छात्रों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्राइवेट में चल रहा इलाज

हादसे में घायल धनंजय की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने पीजीआई लखनऊ के लिए रेफर कर दिया, लेकिन फैमिली मेम्बर उसे इलाज के लिए सिटी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। यहां अभी भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

छात्र परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। मैजिक और बाइक की रफ्तार तेज थी। इसकी वजह से दोनों आपस में भिड़ गए। हादसे में घायल दो युवकों को हल्की चोटें आई थी। उनका उपचार कराने के बाद घर भेज दिया गया। एक छात्र की हालत अभी गंभीर है।

अमरजीत यादव, एसओ गगहा