- बेलीपार, सहजनवा, बड़हलगंज में हुई थीं चोरियां

- मोबाइल हैंडसेट, मोबिल आयल और व्हीकल बरामद

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : देहात एरिया में चोरी करके पुलिस का सिरदर्द बने तीन चोर पकड़े गए। बेलीपार पुलिस ने तीनों को अरेस्ट करके उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया। चोरों का यह गैंग आजमगढ़ से लेकर गोरखपुर में विभिन्न जगहों पर घूम- घूमकर चोरी करता है। थर्सडे को पुलिस लाइन में एसएसपी दिलीप कुमार ने यह जानकारी दी। कामयाबी से खुश कप्तान ने पुलिस टीम को पांच हजार का इनाम देने की घोषणा की।

चोरी का सामान ढोने के चक्कर में पहुंचे जेल

थर्सडे को एसओ बेलीपार ने कसिहार के पास से पिकअप और बाइक सवार युवकों को अरेस्ट किया। उनके पास से चोरी का माल बरामद हुआ। जांच पड़ताल के दौरान मालूम हुआ कि पिकअप पर लदा सारा सामान चोरी का है। पूछताछ में युवकों ने बताया कि नौसढ़ स्थित ट्रक मोटर पा‌र्ट्स, सेवई बाजार से मोबाइल शॉप और महाबीर छपरा की शराब की दुकान, बड़हलगंज कस्बे के सराफा और बोक्टा बाजार में ताला तोड़कर सारा सामान चुराया है।

आजमगढ़ से लेकर गोरखपुर तक करते रहे चोरी

पूछताछ में युवकों की पहचान आजमगढ़ जिले के रौनापार एरिया के बाढ़ूपुरा निवासी सुनील, अतरौलिया एरिया के अमारी निवासी सुरेश और उन्नाव जिले के बिघापुर एरिया के गगहा निवासी आशुतोष उर्फ दिनेश के रूप में हुई। तीनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने मोबिल एजेंसी, मोबाइल शॉप, ज्वेलरी शॉप सहित कई जगहों पर चोरी की। सामान ढोने के लिए गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर से पिकअप चुराई। अंबेडकर नगर से चुराई बाइक का इस्तेमाल रेकी करने में किया। आजमगढ़ से आकर चोरी करने के बाद लौट जाते थे। चोरी के आरोपियों ने पुलिस को बताया कि कानपुर की फैक्ट्री में काम करने के दौरान उनके बीच दोस्ती हुई। फैक्ट्री में चोरी करने के आरोप में पकड़े गए। जेल से छूटने के बाद चोरी करने लगे। सुनील और सुरेश दो बार चोरी के आरोप में जेल जा चुके हैं। आशुतोष करीब डेढ़ साल बाद जेल से छूटा।

पुलिस ने बरामद किया सामान

बेलीपार पुलिस ने पिकअप, बाइक, ग्रीस, बोल्ट, क्रास, स्टेयरिंग बरम, चांदी के जेवर, मोबाइल हैंडसेट 18 पीस, मोबिल आयल सहित कई सामान बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ बेलीपार, सहजनवां और बड़हलगंज थाना में चोरी, चोरी के माल के साथ पकड़े जाने का मुकदमा दर्ज किया गया। कानपुर देहात और आजमगढ़ जिले में भी आरोपियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। एसओ यादवेंद्र बहादुर पाल, नौसढ़ चौकी प्रभारी धर्मेद्र कुमार सिंह, एसआई गोपाल प्रसाद, कांस्टेबल अभिनव, संतोष कुमार, ओमदेव, पन्नेलाल, वीरा प्रसाद और धनजंय पांडेय की टीम को एसएसपी ने पांच हजार का इनाम दिया।

चोरी की घटनाओं में पुलिस को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। पुलिस टीम ने बेहतरीन काम किया है इसलिए पुलिस टीम को पांच हजार इनाम की घोषण की गई है।

दिलीप कुमार, एसएसपी