- एक महिला से 15 हजार, दूसरे से साढ़े तीन हजार और युवक का गायब किया मोबाइल

- जिला अस्पताल में हुई तीन वारदात, पुलिस कर रही जांच

GORAKHPUR: जिला अस्पताल के ओपीडी में सोमवार को इलाज कराने आई दो महिलाओं और न्यू ओपीडी के पास एक युवक को उचक्कों ने निशाना बनाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीडि़तों से बात की। इसके बाद वह मामले की जांच में जुट गई है।

मुमताज कटवा रही थी पर्ची

कोतवाली एरिया के दीवान बाजार की मुमताज बेगम पत्‍‌नी रफीक पठान पांच साल की बच्ची और मां हमीदा बेगम के साथ सोमवार को करीब 12 बजे जिला अस्पताल की ओपीडी में इलाज कराने पहुंची। वह काउंटर पर पर्ची लेकर ओपीडी के अंदर दाखिल हुई तो उनकी पांच साल की बच्ची कुछ खरीदने की जिद करने लगी। जब उन्होंने पर्स देखा तो उसका चेन खुला था और उसमें रखा छोटा पर्स गायब था। यह देखकर उनके होश उड़ गए और वह रोने लगी। आसपास के पेशेंट्स और तीमारदार ने उचक्कों की तलाश भी की, लेकिन उसका पता नहीं चला। इसके बाद मुमताज एसआईसी के पास पहुंची और घटना के बारे में बताते हुए रो पड़ीं। मुमताज ने पुलिस को बताया कि एटीएम से 15 हजार रुपये निकाला था और छह सौ रुपये व आधार कार्ड के साथ कुछ और सामान पर्स में था।

सुजाता आई थी इलाज कराने

खोराबार एरिया के तारामंडल के रहने वाले महेश्वर सिंह की पत्‍‌नी सुजाता सिंह 11 बजे ओपीडी में डॉक्टर के पास उपचार कराने पहुंची। डॉक्टर कक्ष के बाहर काफी भीड़ थी। वह लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करने लगी। इसी बीच किसी ने उनके थैले में रखा पर्स उड़ा लिया। जब वह कुछ सामान निकालने के लिए थैले में हाथ लगाई तो पर्स गायब था। कतार में लगे अन्य लोग सुजाता की परेशानी देखकर उनके पास पहुंचे। उन्होंने सारी बात बताई। सुजाता ने बताया कि थैले में सफेद कलर का पर्स था। इसमें 3500 रुपये नकदी और लाल कपड़े में जरूरी सामान रखे थे।

बेटी से मिलने आया था युवक

बेलीपार एरिया के जवाहर चक निवासी आशीष पांडेय की बेटी गार्गी पिछले चार दिनों से न्यू बिल्डिंग के चिल्ड्रेन वार्ड में बेड नंबर चार पर एडमिट है। सोमवार को करीब 12.30 बजे आशीष जरूरी सामान लेने जा रहे थे। इसी बीच न्यू ओपीडी के पास उच्चकों ने उनका मोबाइल मार लिया। मोबाइल गायब होते ही उन्हें पता चल गया और शोर भी मचाया, लेकिन उचक्कों का पता न चल सका। युवक ने इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन के साथ पुलिस को भ्ाी दी है।

फुटेज निकाल रही पुलिस

दिनदहाड़े जिला अस्पताल के ओपीडी में हुई तीन वारदात पर अस्पताल प्रशासन गंभीर है। अस्पताल प्रशासन और पुलिस एसआईसी दफ्तर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकालने में लगी है।

पहले भी हुई हैं घटनाएं

- आरडीसी के साथ स्नान कर रही महिला से पर्स छिनैती।

- इमरजेंसी के बाहर एक व्यक्ति की बाइक चोरी।

- इमरजेंसी वार्ड से एक महिला का मोबाइल चोरी।

- आर्थो वार्ड में एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी करने का प्रयास।

- न्यू बिल्डिंग के पास एक महिला का पर्स गायब।

वर्जन

सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध की तलाश की जा रही है। घटना को देखते हुए सुरक्षा कर्मी की भी डिमांड की जाएगी। परिसर में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति घुमते हुए पाया गया तो उसे पुलिस के हवाले किया जाएगा।

- डॉ। एचआर यादव, एसआईसी

मामले की जानकारी हुई है। पीडि़त महिला से इस संबंध में बात करने के बाद उसकी शिकायत दर्ज कर उचक्कों की तलाश की जा रही है। जल्द ही वह पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

अरुण कुमार शुक्ला, इंस्पेक्टर कोतवाली