- अलग-अलग जगहों पर हुईं दुर्घटनाएं

GORAKHPUR: बेकाबू वाहनों की वजह से छात्रा सहित दो की जान पर बन आई। कोतवाली एरिया के जुबिली इंटर कालेज के पास कॉपी-कलम खरीदने निकले आठवीं के छात्र को फोर व्हीलर ने टक्कर मार दी। लोगों के शोर मचाने पर भागने के चक्कर में गाड़ी ड्राइवर की लापरवाही से एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। उधर माड़ापार में बस की चपेट में आने से छात्रा घायल हो गई। गुस्साए छात्रों ने बस में तोड़फोड़ करके प्रदर्शन किया।

तेज रफ्तार बनी खतरा

तिवारीपुर एरिया के नरसिंहपुर मोहल्ला निवासी अबरार अहमद का बेटा अजीम एमएसआई इंटर कॉलेज में आठवीं का छात्र है। दोपहर में छुट्टी होने पर वह जुबिली इंटर कॉलेज के सामने कॉपी खरीदने गया। सड़क पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार फोर व्हीलर की चपेट में आ गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उधर खोराबार एरिया के माड़ापार में रोडवेज की अनुबंधित बस की चपेट में आने से छात्रा घायल हो गई। एक्सीडेंट की सूचना से गुस्साए छात्रों ने बस में तोड़फोड़ की। पिपराइच के मुडि़यारी खुर्द निवासी राम आसरे की बेटी सीमा माड़ापार इंटर कॉलेज में नौवीं की स्टूडेंट है। गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे छुट्टी होने पर वह घर लौट रही थी। माड़ापार में साई कॉम्पलेक्स के सामने पहुंची। तभी कुशीनगर से गोरखपुर आ रही बस ने टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में घायल छात्रा को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।