गोरखपुर (ब्यूरो)। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बुधवार को डेंगू के दो मामले सामने आए। जिले के हरपुर बुदहट निवासी 20 वर्षीय युवक में डेंगू की पुष्टि हुई। उसे परिजन बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए लेकर आए थे। मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। खजनी निवासी 12 वर्षीय मासूम को भी डेंगू की पुष्टि हुई है। उसे जिला अस्पताल के बाल रोग विभाग के इंसेफेलाइटिस वार्ड में भर्ती किया गया है। मासूम का बुखार नहीं उतर रहा था। रैपिड किट से जांच में पहले डेंगू की पुष्टि हुई। बाद में एलाइजा किट से हुई जांच में भी वह पॉजिटिव मिला।
326 जगह सोर्स रिडक्शन
मेडिकल कॉलेज में कुशीनगर के सेमरा निवासी 18 वर्षीय युवक भी पॉजिटिव मिला है। उसे परिजन कुशीनगर से इलाज के लिए बीआरडी में भर्ती कराया है। बुधवार को जिले में डेंगू के प्रसार को नियंत्रित के लिए कार्रवाई जारी रही। जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि बुधवार को 326 जगह पर सोर्स रिडक्शन किया गया। इसके साथ ही जिले में अब तक 5503 जगह पर सोर्स रिडक्शन हो चुका है। जिले में 3549 लोगों के सैंपल की जांच हुई है। जिसमें 282 सैंपल की जांच एलाइजा किट के जरिए की गई।