- तहसील सदर की दो और गोला की एक जमीन प्रस्तावित

GORAKHPUR : उत्तर प्रदेश के पूर्वाचल में एम्स की स्थापना के लिए गोरखपुर एडमिनिस्ट्रेशन ने तीन जमीन का प्रस्ताव बनाया है। जिसे जिलाधिकारी ने प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन चिकित्सा शिक्षा अनुभाग-ख् को भेज दिया है। हालांकि अभी एम्स के लिए उपयुक्त जमीन की तलाश जारी है। प्रशासन के सेलेक्ट किए गए प्रस्ताव में दो जमीन सदर तहसील की हैं और एक जमीन गोला तहसील की। गोला तहसील में हरपुर और हरपुर व बाथ बुजुर्ग गांव की करीब क्8ब्.फ्8 एकड़ जमीन है। इस जमीन पर कोई विवाद नहीं है। दूसरी जमीन तहसील सदर स्थित महादेव झारखंडी टुकड़ा नं। ख् की करीब क्क्.ब्ख् एकड़ जमीन है। तीसरी जमीन सदर तहसील की महादेव झारखंडी टुकड़ा नं। फ् की ख्भ्ख्.8म् एकड़ जमीन है। भेजे गए प्रस्ताव के आधार पर गोला की जमीन पर कोई विवाद नहीं है। जबकि महादेव झारखंडी टुकड़ा नं। ख् की जमीन आबादी के साथ गन्ना शोध संस्थान की है। मतलब उक्त जमीन को संबंधित विभाग से परमिशन लेनी पड़ेगी। वहीं महादेव झारखंडी टुकड़ा नं। फ् की जमीन विवाद में है जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। जिलाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि तीनों ही जमीन पर आवागमन की पूरी सुविधा है। गोला की प्रस्तावित जमीन संपर्क मार्ग से जुड़ी हुई हैं।