- खजांची चौक स्थित एसबीआई ब्रांच की घटना
- बाइक से आए बदमाशों ने पिस्टल के बल पर दिया घटना को अंजाम
GORAKHPUR : गोरखपुर अब लुटेरापुर बनने की राह पर है। लूट, हत्या और छिनैती की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रोज कई वारदात होती हैं, लेकिन पुलिस खुलासा करने में नाकाम है। मंडे को शाहपुर एरिया के खंजाची चौक स्थित एसबीआई बैंक के पास दोपहर करीब 2.30 बजे बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की। बदमाशों ने पिस्टल की बट से हमला कर तीन लाख लूट लिए और मेडिकल रोड की ओर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पिस्टल की बट से किया हमला
चिलुआताल एरिया के शिव कुमार त्रिपाठी राप्ती नगर फेज-4 में किराए पर रहते हैं। वह मूल रूप से कुशीनगर जिले के हाटा एरिया सुकरौली बाजार के रहने वाले हैं। शिव गुलरिहा एरिया के झुंगिया स्थित तन्मय मोदी के पैराडाइज एजेंसी पर पांच साल से चालक हैं। मंडे को रोज की तरह एजेंसी से कार से 3 लाख रुपये लेकर खजांची चौक स्थित एसबीआई ब्रांच जमा करने पहुंचे। बैंक की सीढ़ी चढ़ते वक्त ही बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हें घेरकर पिस्टल की बट से सिर पर वार किया। शिव घायल होकर गिर पड़े। मौका पाकर बदमाश थैले में रखे तीन लाख रुपए लेकर भाग निकले। शिव के शोर मचाने पर आसपास के लोग और बैंककर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश बाइक से फरार हो गए।
घात लगाकर किया हमला
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बाइक सवार बदमाश पूरी तरह भीगे थे। माना जा रहा है कि वह चालक का पहले से इंतजार कर रहे थे। जैसे ही शिव ने सीढि़यां चढ़नी शुरू की, बदमाशों ने हमला बोल दिया। शिव ने बताया तीनों युवक मुंह पर गमछा बांधे पहुंचे गए। एक युवक ने नीले रंग का टीशर्ट पहन रखी थी।
अभी तक नहीं हुआ वर्कआउट
- 3 जुलाई को धर्मशाला ओवरब्रिज के पास मुनीम बेचन से तीन लाख की लूट।
- 7 जुलाई को कैंट एरिया के पैडलेगंज के पास मोबाइल सर्विस सेंटर के मालिक संजय गुप्ता से 13 मोबाइल्स की लूट।
- 11 जुलाई को खजनी में गोला निवासी किसान से 11 लाख की लूट
चालक शिव कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बदमाशों की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अनिल कुमार उपाध्याय, एसओ शाहपुर