- एक ही कंज्यूमर को भेजे तीन अलग-अलग बिल

- एक ही दिन जारी हुए तीनों बिजली बिल

GORAKHPUR : बिजली विभाग अपने कागजी कारनामों के लिए जाना जाता है। इस बार उसके कोपभाजन का शिकार बने हैं प्रमोद टिबड़ेवाल। इनको बिजली विभाग ने तीन बिल का तोहफा दिया है। महानगर विद्युत वितरण निगम की ओर से एक ही दिन में तीनों बिल जारी किया गया है और तीनों पर अलग-अलग चार्ज है। प्रमोद और बिजली विभाग के बीच कोर्ट में केस चल रहा है, कोर्ट में बिजली विभाग ने जो बिल दिया है, उसका अमाउंट सबसे कम (ख्फ्8ख्8 रुपए) है। वहीं कंज्यूमर की ईमेल आईडी पर जो बिल भेजा गया है वो फ्क्77ख् रुपए का है।

कंज्यूमर एक और बिल तीन

दो साल से कोर्ट में चल रहे मामले में फ्राइडे को सुनवाई थी। इसी सुनवाई के दौरान बिजली विभाग को कोर्ट में प्रमोद टिबड़ेवाल का बिल सही करके देना था। इसी जल्दबाजी में कोर्ट ने तीनों बिल एक ही दिन यानि क्9 नवंबर को जारी कर दिए। कोर्ट में सबमिट बिल में ख्फ्8ख्8 रुपए का बिल बताया गया है। वहीं प्रमोद टिबड़ेवाल के मेल पर जो बिल जारी हुआ, वो फ्क्77ख् रुपए का है। घालमेल का सिलसिला यही तक नहीं है, प्रमोद की दुकान पर रीडिंग लेने गए कर्मचारी ने फ्क्77म् रुपए का बिल थमा दिया है।

दो साल से चल रहा था मामला

प्रमोद टिबड़ेवाल और बिजली विभाग के बीच कोर्ट में मामला चल रहा था। सुनवाई करते हुए जनवरी ख्0क्ब् में महानगर विद्युत वितरण निगम के डिविजन फ‌र्स्ट के एक्सईएन और एसडीओ के आफिस का कुर्की करने का आदेश दिया था। उस समय कंज्यूमर्स और विभाग में समझौता हो गया। समझौता का पालन न होने पर क्9 अक्टूबर को सिविल जज जूनियर ने फिर से कुर्की का आदेश जारी किया और ख्क् अक्टूबर को सुनवाई की तारीख निर्धारित की। सुनवाई की हड़बड़ाहट में बिजली विभाग ने प्रमोद को बिल जारी किया, जिस में गड़बड़झाला हो गया है।