गोरखपुर (ब्यूरो)।महोत्सव का इनॉगरेशन डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। राजेश सिंह ने किया। अध्यक्षता एमएमएमयूटी के वीसी प्रो। जेपी पांडेय ने की। महोत्सव में लगभग 900 प्रतिभागियों को आसन, प्राणायाम, मुद्रा और ध्यान के बारे में जानकारी देते हुए अभ्यास कराया गया।


न्यूरो प्लास्टिसिटी की दी ट्रेनिंग
महोत्सव में ब्राइटर माइंड्स कार्यक्रम प्रदर्शित किया जिसमें छोटे बच्चों ने रंगों और शब्दों को देखे बिना ही केवल महसूस कर पहचाना। टीम ने स्टूडेंट्स को न्यूरो प्लास्टिसिटी की ट्रेनिंग दी और बताया कि इससे बच्चों के दिमाग को विश्व की चुनौतियों के लिए बेहतर ढंग से तैयार किया जा सकता है। एमएमएमयूटी के योग क्लब प्रभारी ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से फ्री है इसमें कोई भी अपनी इच्छा के अनुसार पार्टिसिपेट कर सकता है।
हार्टफुलनेस पोलेरिटी पर शुरु होगा कोर्स
कार्यक्रम के दौरान हार्टफुलनेस पोलेरिटी की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि हार्टफुलनेस पोलेरिटी शरीर की ऊर्जा को संतुलित और पुन:व्यवस्थित करने का एक नया और कारगर उपाय है। डीडीयूजीयू के वीसी प्रो। राजेश सिंह ने कहा कि यूनिवर्सिटी जल्द ही हार्टफुलनेस पोलेरिटी से संबंधित कोर्स शुरू करेगी। इस दौरान विनोद अग्रहरी, प्रो। राकेश कुमार, वंदना सिंह, डॉ। शरद मणि त्रिपाठी, एके सिंह, डॉ। कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।