- जुबिली इंटर कॉलेज में दो और एमएसआई में एक परीक्षार्थी को नकल करते हुए एसडीएम ने पकड़ा
- तीसरे दिन हाईस्कूल में 43 और इंटरमीडिएट में 5,885 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
GORAKHPUR: यूपी बोर्ड एग्जाम परीक्षा में आखिरकार गोरखपुर में भी नकलचियों का खाता खुल ही गया। तीसरे दिन दूसरे पाली में इंटरमीडिएट हिंदी द्वितीय प्रश्नपत्र के तीन परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। उपजिलाधिकारी सदर ने राजकीय जुबिली इंटर कालेज से दो और एमएसआई इंटर कालेज से एक परीक्षार्थी को नकल करते हुए पकड़ा।
तीनों कर रहे थे ताकझांक
विभागीय सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए महानगर के तीनों परीक्षार्थी ताकझांक कर रहे थे। हालांकि उनके पास से कोई अनुचित सामग्री नहीं मिली, लेकिन रूरल एरियाज के परीक्षा केंद्रों पर एक भी परीक्षार्थी नहीं पकड़े गए। तो सवाल यह है कि क्या निरीक्षकों की टीम गांवों में गई ही नहीं? या गई तो क्या वहां शांतिपूर्वक परीक्षा हो रही थी। सूत्रों का कहना है कि महानगर से दूर स्थित परीक्षा केंद्रों में सुविधा शुल्क लेकर नकल कराई जा रहा है। उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
भ्,88भ् परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
राजकीय जुबिली इंटर कालेज में स्थापित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, सैटर्डे को हाईस्कूल के भ्फ् और इंटरमीडिएट के भ्88भ् परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। अब परीक्षा मंडे को होगी। इसको लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने अभी तक सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया है कि कहीं भी अनियमितता मिली तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। परीक्षा की शुचिता को हर हाल में बनाए रखें।
मंडे को होने वाली परीक्षाएं
- प्रथम पाली - हाईस्कूल - विज्ञान केवल प्रश्नपत्र। इंटरमीडिएट - संगीत गायन, संगीत वादन तथा नृत्यकला प्रथम प्रश्नपत्र।
- द्वितीय पाली - इंटरमीडिएट - मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र एवं तर्क शास्त्र प्रथम प्रश्नपत्र।