- चरगांवा ब्लॉक पर चल रही काउंटिंग के दौरान तीन प्रत्याशी चुने गए निर्विरोध

- सुबह 9.30 बजे से शुरू हुए मतगणना के दौरान देर शाम तक प्रत्याशी और रिलीवर एजेंट्स सुनते रहे एनाउंसमेंट

GORAKHPUR: चरगांवा ब्लॉक पर रविवार को शुरू हुई काउंटिंग के दौरान बीडीसी के तीन प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए। काउंटिंग के पहले ही चरण में बीडीसी प्रत्याशी सुनील पासवान, सरिता देवी और डॉ। विमलेश पासवान के निर्विरोध चुने जाने पर जबरदस्त खुशियां जाहिर की। वहीं बाकी के 98 वार्ड के बीडीसी प्रत्याशी और उनके समर्थक प्रार्थना करते नजर आए। रिजल्ट आने के साथ ही विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने एक दूसरे को फूल माला पहनाकर मिठाईयां बांटी।

ध्यान से सुन रहे थे एनाउंसमेंट

रविवार की सुबह जैसे ही काउंटिंग शुरू हुई। वैसे ही बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के दिल की धड़कनें भी तेज हो गई। एक तरफ जहां प्रत्याशी ध्यान से एनाउंसमेंट सुन रहे थे, वहीं उनके रिलीवर एजेंट भी अपने-अपने काउंटर्स पर मुस्तैद नजर आए। जैसे ही पहले राउंड का रिजल्ट आया। वैसे ही वार्ड नंबर 91, 51, 11, 61, 01, 92, 21, 71, 31, 41, 62, 93 के विजयी बीडीसी प्रत्याशियों के बीच खुशी की लहर दौड़ उठी। एक दूसरे को फूल-मालाओं से लादकर जबरदस्त स्वागत किया।

किस्मत का हुआ फैसला

जिला पंचायत सदस्य और बीडीसी चुनाव संपन्न के बाद बीडीस की 214 और 217 जिला पंचायत सदस्य की मतपेटिकाएं में उनकी किस्मत बंद रही। आरओ श्रीप्रकाश ने बताया कि 101 वार्ड के बीडीसी प्रत्याशियों में 3 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए, जबकि 99 बीडीसी प्रत्याशियों के काउंटिंग कराई गई। बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों के काउंटर पर 10-10 असिस्टेंट रिटर्निग ऑफिसर तैनात किए गए थे।

मुंह मीठा करने से नहीं हटे पीछे

सुबह 9.30 बजे से हर काउंटर पर तैनात असिस्टेंट रिटर्निग ऑफिसर्स, रिटर्निग ऑफिसर को बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों के गणना की पूरी रिपोर्ट दे रहे थे। वहीं ब्लॉक पर बनाए गए कंट्रोल रूम से विजयी बीडीसी प्रत्याशियों को लगे हाथ सर्टिफिकेट देकर उन्हें ससम्मान वापस भेजा जा रहा था। मजे की बात यह रही कि विजयी प्रत्याशियों से न सिर्फ मतगणनाकर्मियों बल्कि पुलिसवालों का भी मुंह मीठा कराया।