गोरखपुर (ब्यूरो)। एसडीआरएफ की टीम ने पानी में डूबे दोनों चचेरे भाईयों के शव बाहर निकाला। मौके पर पहुंची चिलुआताल पुलिस ने मृतकों की पहचान कर उनके घर सूचना दी। हादसे की जानकारी होते ही एसपी नार्थ मनोज अवस्थी भी मौके पर पहुंच गए। मौत की सूचना पहुंचते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया।
आमिर को डूबता देख पानी में कूदे दोनों भाई
बताया जा रहा है कि गोरखनाथ थाना क्षेत्र के कुंती नगर जाहिदाबाद निवासी 22 वर्षीय आमिर, 17 साल का साहिल और 22 वर्षीय रेहान आपस में चचेरे भाई हैं। मंगलवार की सुबह तीनों एक साथ महुआतर की एक दुकान से चश्मा लेने गए थे, दुकान बंद थी। इसलिए तीनों वापस लौटने लगे। तभी रास्ते में असुरन ताल के पास अच्छी फोटो लेने के लिए तीनों रुक गए। फोटो खींचने के दौरान आमिर का पैर सरक गया, वह पानी में डूबने लगा। यह देख साहिल और रेहान भी उसे बचाने के लिए पानी में कूद गए।
बचाने गए भाई डूब गए
रेहान और साहिल आमिर को बचाने कूद लेकिन खुद ही डूबने लगे। जबकि आमिर किसी तरह प्रयास कर वह गहरे पानी से बाहर निकल आया। वहीं रेहान और साहिल बचाने के चक्कर में ताल में ही डूब गए। जिसके बाद उनकी तलाश के लिए एसडीआरएफ टीम को लगाया गया।
एसडीआरएफ टीम ने बाहर निकाला शव
दोपहर 2 बजे के करीब एनडीआरएफ और पुलिस टीम ने रेहान और साहिल का शव ताल से बाहर निकाला। मौत की सूचना पर मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक साहिल सेंट जोसफ स्कूल में दसवीं का छात्र था। उसके पिता कैम्पियरगंज में प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिस करते हैं। वहीं मृतक रेहान गोरखपुर से इंटर करने के बाद दिल्ली में माता-पिता के साथ रहकर तैयारी करता था। जबकि आमिर गीडा स्थित एक प्राइवेट कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। एसपी नॉर्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि दो युवकों की डूबने से मौत हो गई है। आगे वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।