- 23 मई की दोपहर कंट्रोल रूम को दी सूचना

- फर्जी सूचना देने वाले की तलाश में पुलिस टीम

GORAKHPUR: एसपी सिटी के आवास परिसर में बम की सूचना देने वाला लखनऊ में छिपा है। जांच पड़ताल में उसकी लोकेशन लखनऊ में ट्रेस की गई। लखनऊ शहर के एक इलाके से उसने गोरखपुर पुलिस के सिटी कंट्रोल रूम को काङ्खल करके एसपी सिटी के आवास में बम होने की सूचना दी थी। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम रवाना हो गई है। एसपी सिटी का कहना है कि जल्द ही युवक को पकड़ लिया जाएगा।

कॉल आने पर घर भागे एसपी

शहर के प्रमुख जगहों पर बम होने की गलत सूचनाएं पुलिस को लगातार मिल रही हैं। 23 मई की दोपहर करीब एक बजे पुलिस कंट्रोल रूम को किसी ने फोन किया। फोन करने वाले ने बताया कि एसपी सिटी के आवास में बम रखे हैं। कुछ देर बार सिविल लाइंस स्थित एसपी सिटी का आवास उड़ा दिया जाएगा। इस सूचना के बाद दफ्तर में काम निपटा रहे एसपी सिटी घर पहुंच गए। करीब दो घंटे तक आवास की सघन तलाशी कराई गई। कोई संदिग्ध वस्तु न मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।

लखनऊ से किया था फोन

एसपी सिटी आवास में बम की सूचना देने वाले की तलाश शुरू हुई। पुलिस की जांच में सामने आया कि लखनऊ के एक इलाके से फोन किया गया था। कॉल करने वाले के मोबाइल नंबर को पुलिस ने ट्रेस कर लिया था। मोबाइल नंबर के आधार पर फोन करने वाले करीब पुलिस पहुंच चुकी है। बताया जाता है कि इसके पहले भी शहर के कई जगहों पर बम होने की झूठी सूचना पुलिस को दी जा चुकी है। हर मामले में पुलिस अभी तक फोन करने वाले की तलाश नहीं कर सकी है।

बम की सूचना देने वाली की लोकेशन ट्रेस हो गई है। उसकी तलाश में पुलिस टीम में लगी है। जल्द ही फोन करने वाले को पकड़ लिया जाएगा।

हेमराज मीणा, एसपी सिटी