- सिटी के तीन एरियाज में सप्लाई के पानी में मिल रहे हैं कीड़े

- गंदा पानी पीने से एक दर्जन बच्चे हो चुके हैं बीमार

GORAKHPUR: सिटी के कई एरियाज में जलकल जो पानी सप्लाई कर रहा है वह पीने के लायक नहीं है। जलकल की लापरवाही का खामियाजा पब्लिक भुगत रही है। छोटे काजीपुर एरिया सहित दो अन्य एरिया के एक दर्जन बच्चे इस पानी को पीकर बीमार हो चुके हैं। 15 दिन से हजारों घरों में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। पानी में कीड़े तक निकल रहे हैं। लोगों का कहना है कि जलकल के अधिकारियों से कंप्लेन की जा रही है लेकिन प्रॉब्लम दूर नहीं हो रही।

तीन मोहल्लों में है प्रॉब्लम

छोटे काजीपुर, मालीटोला व पुरानी एलआईयू बिल्डिंग के आसपास के एरिया के एक हजार घरों में गंदे पानी सप्लाई की समस्या है। हाल ये है कि पानी में बालू के साथ ही नाली के कीड़े भी आ रहे हैं। सफेद बोतल में भी अगर यह पानी रखा जाए तो पीला दिखने लगता है। एलआईयू बिल्डिंग के पास रहने वाली स्वीटी का कहना है कि सप्लाई का पानी पीने के कारण उनके भतीजे की तबीयत खराब हो गई है। यही नहीं कई अन्य बच्चों को भी पानी के कारण पेट में दर्द जैसी प्रॉब्लम बनी हुई है। प्रभावित एरियाज में मजबूरन लोगों को जार का पानी मंगाना पड़ रहा है, जो उनके खर्चे बढ़ा रहा है।

नहीं सुन रहे अधिकारी

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर निगम से मिलने वाली सुविधाएं कभी मिलती ही नहीं है। यहां कभी कोई सफाई कर्मी नहीं आता। दूसरी ओर गंदे पानी की समस्या के बारे में जलकल विभाग में पिछले 15 दिन से कंप्लेन की जा रही है, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा। पुरानी एलआईयू बिल्डिंग के पास रहने वाले बेलाल ने बताया कि जलकल ने यहां पर वर्षो पहले पाइपलाइन बिछाई थी। तब से ना तो पाइपलाइन के रखरखाव के लिए कार्य किया गया और ना ही कभी कोई अन्य योजना ही बनी।

बॉक्स

90 के दशक में बिछी थी पाइप

कीडे़युक्त पानी की इस समस्या का कारण जलकल के जिम्मेदारों की उदासीनता है। 90 के दशक में नगर निगम ने शहर के 68 प्रतिशत एरिया में 1100 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई थी। लेकिन इसके बाद कभी भी इसके रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसका नतीजा है ये है कि वर्तमान में ये जर्जर हो चुकी हैं। शहर में 1100 किलोमीटर पाइप लाइन है जिसमें 400 किलोमीटर का हिस्सा तो बेहद खराब हो चुका है। यही कारण है कि यहां जरा सा दबाव पड़ते ही जगह-जगह पाइप फट जाती है और गंदा पानी सप्लाई के पानी में मिल जाता है।

फैल रहीं ये बीमारियां

- डायरिया

- पीलिया

- उल्टी-दस्त

- पेट से जुड़े रोग

- लीवर खराब

- किडनी खराब

क्या कहते हैं डॉक्टर

गंदे पानी का सीधा और सबसे ज्यादा असर पेट पर होता है। थोड़ा सा गंदा पानी पीने से तो कुछ नहीं होता, लेकिन अधिक पीने से कोई भी व्यक्ति पेट की बीमारी से पीडि़त हो सकता है। इसके अलावा अगर इस पानी से कोई स्नान करता है तो उसे चर्म रोग भी हो सकता है।

- डॉ। विजय पांडेय, एमडी, फिजिशियन

कॉलिंग

पानी सप्लाई की बहुत ही खराब स्थिति है। छोटेकाजीपुर एरिया की 80 प्रतिशत पाइपलाइन की हालत खराब है। भारी गाडि़यों के कारण जब सड़क के नीचे की पाइप फट जाती है तो गंदा पानी घरों में पहुंच जाता है। शिकायत करने पर पानी सप्लाई एक दो दिन के लिए बंद कर दी जाती है।

- बेलाल, पेंटर

गंदे पानी के कारण बहुत अधिक प्रॉब्लम हो रही है। समस्या का समाधान करने वाला कोई नहीं है। पानी की हालत यह है कि अगर सफेद कपड़े इस पानी से धो दिया जाएं तो वे पीले हो जाएंगे।

- आशा खातून, हाउसवाइफ

वर्जन

पाइप लीकेज की सूचना मिलने के बाद वहां पर प्लंबर और मिस्त्री को भेजा गया है। आज लीकेज सही कर दिया जाएगा। गंदे पानी की समस्या जल्द ही दूर कर दी जाएगी।

- पीएन मिश्रा, जेई जलकल