- झंगहा के नवापारी पलिया की घटना, शौचालय में लगाई आग
- मृतका के भाई की तहरीर पर दहेज हत्या का केस दर्ज, पति हिरासत में
- पोस्टमैन ने एक-एक कर की तीन शादी, सबकी हुई संदिग्ध मौत
JHANGHA:
झंगहा थाना क्षेत्र के नवापारी पलिया में रविवार को सुबह एक महिला ने शौचालय में आग लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शौचालय का दरवाजा तोड़कर महिला का शव निकाला। पति का कहना है कि वह बीमार रहा करती थी और आजिज आकर आत्महत्या कर ली। युवक ने यह तीसरी शादी की थी। इसके पहले की दो बीवियों की भी संदिग्ध हालात में मौत हो चुकी है। मृतका के भाई ने थाने में हत्या की तहरीर दी है। पुलिस केस दर्ज कर पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
फिल्मी तर्ज पर जिंदगी
झंगहा क्षेत्र के नवापारी पलिया रामगति का घर है। रामगति रिटायर टीचर हैं। उनके दो लड़कों में बड़ा बेटा राजेश (40) थाना क्षेत्र के हरैया में पोस्टमैन है। राजेश की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी की तरह है। राजेश ने अपनी जिंदगी में एक-एक कर तीन शादियां की। एक-एक कर तीनों की मौत होती चली गई। रविवार को सुबह उसकी तीसरी पत्नी बिंदु (32) की भी संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शनिवार की रात में घर के सारे लोग खाना खाने के बाद सो गए थे। रविवार को सुबह 5 बजे शौचालय से चीखने की आवाज आई। घर के लोग भागे-भागे शौचालय की तरफ गए। उससे धुआं निकल रहा था। दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तोड़ा। अंदर बिंदु की जली हुई लाश पड़ी मिली।
पति ने बताई आत्महत्या
पुलिस को बिंदु के पति राजेश ने बताया कि वह अक्सर बीमार रहती थी। बिंदु की उससे दूसरी शादी थी। पहले पति ने बीमारी से तंग आकर ही उसे छोड़ दिया था। तब बिंदु से उसने शादी की। बिंदु यहां आने के बाद भी अक्सर बीमार रहती थी। उसने बहुत इलाज कराया पर वह ठीक नहीं हो पा रही थी। वह खुद अपनी बीमारी से आजिज आ चुकी थी। सुबह घर के सारे लोग सोए हुए थे। तभी उसने शौचालय में शरीर में आग लगा ली।
पुलिस का घूमा माथा
पुलिस ने भी इसे बहुत हद तक आत्महत्या ही माना। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर जांच कर रही पुलिस को कुछ ही देर में जब यह पता चला कि राजेश की बिंदु से तीसरी शादी थी और पिछली दो बीवियों की मौत भी संदेहास्पद स्थिति में हुई थी, तो उसका माथा घूम गया। पुलिस ने राजेश को हिरासत में ले लिया और उसे और अधिक पूछताछ के लिए थाने पर लेती गई। राजेश गौतम की तीनों बीवियों की मौत साजिश है या संयोग, इसे जानने में पुलिस जुटी है।
हर शादी के बाद मौत
राजेश ने पहली शादी 1991 में लीलावती देवी से की। लीलावती से उसकी एक बेटी है। बकौल राजेश, शादी के कुछ दिनों बाद लीलावती बीमार रहने लगी थी। बीमारी के कारण ही उसकी मौत हो गई। लीलावती की मौत के बाद वर्ष 2000 में राजेश ने चौरी चौरा क्षेत्र के पिपरहिया की रागिनी से शादी की। रागिनी से उसके दो बेटे हैं। 27 अप्रैल 2014 को घर में पंखे से लटकती हुई रागिनी की लाश पाई गई। राजेश ने पुलिस को बताया कि रागिनी ने आत्महत्या कर ली थी।
बस तीन माह का साथ
दूसरी पत्नी की मौत के करीब डेढ़ साल बाद राजेश ने 23 नवंबर 2015 को तीसरी शादी झंगहा क्षेत्र के ही मिश्रवलिया निवासी किशोर की बेटी बिंदु से की। बिंदु पहले से शादीशुदा थी और उसके पति ने उसे छोड़ दिया था। बिंदु की पहली शादी झंगहा थाना क्षेत्र के ही सिंहपुर में हुई थी। अक्सर बीमार रहने के कारण पति व ससुराल वाले परेशान थे। इसी कारण उसकी शादी टूट गई थी। शादी के बाद बिंदु और राजेश का बस तीन माह का ही साथ रहा। रविवार को सुबह शौचालय से पुलिस को उसकी लाश मिली।
दहेज हत्या की तहरीर
बिंदु की मौत की सूचना मिलने के बाद उसकी मां माधुरी और भाई ओमप्रकाश झंगहा थाने पहुंचे और राजेश गौतम के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी। ओमप्रकाश का कहना है कि बहन की शादी के बाद से ही जीजा राजेश एक लाख रुपए दहेज की मांग कर रहा था। मांग पूरी नहीं होने पर उसे प्रताडि़त किया करता था। बिंदु दो दिन पहले ही मायके से ससुराल गई थी और उन लोगों ने उसे मार डाला। मामले में देर शाम तक पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था।
मृतका के भाई की तहरीर पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पति से पूछताछ की जा रही है। पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।
- एसएन सिंह, सीओ, चौरी चौरा