- कई दिग्गजों के करीबी चुनाव मैदान में कूदे
- वहीं लगातार बढ़ रहा विवादों का सिलसिला
GORAKHPUR : पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण में पड़ने वाले इन चरणों का मतदान चुनौतीपूर्ण होता दिख रहा है। दो दिन पहले गगहा ब्लॉक में एक जिला पंचायत सदस्य कैंडिडेट पर गोली चली, तो वहीं। बांसगांव में एक बीडीसी कैंडिडेट के अपहरण की चर्चा रही। वहीं खजनी में भी कई जगह कैंडिडेट्स के बीच झड़प होने की शिकायतें हुई। इसकी एक बड़ी वजह कई दिग्गजों के परिजनों चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई है।
बनाए गए 513 मतदान केंद्र
इस चरण में 14 पूर्ण और नौ आशिंक पदों के लिए मतदान होने हैं। इसमें 513 मतदान केंद्रों के 1145 बूथों पर मतदान होगा। इन बूथों पर कुल 7 लाख 20 हजारा 946 वोटर्स मतदान करेंगे। इस चरण में 359 बीडीसी के पदों पर कैंडिडेट्स अपनी किस्मत आजमा रहे हैँ। तीसरे चरण के मतदान में गगहा, पिपरौली, कौड़ीराम, खजनी और बांसगांव ब्लॉक में 45 बूथ अतिसंवेदनशल प्लस, 128 बूथ अतिसंवेदनशील और 172 संवेदनशील कैटेगरी में रखे गए हैं, जिनकी खास निगरानी की जा रही है।
कई दिग्गज मैदान में
इस चुनाव में कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, वहीं कुछ दिग्गजों के करीबी भी चुनाव मैदान में कूद पड़े हैं। बेलघाट ब्लॉक के वार्ड 39 में सपा सरकार के पूर्व मंत्री जयप्रकाश यादव की बेटी और खलीलाबाद के पूर्व सांसद के भालचंद यादव की बहू चुनाव मैदान में हैं। वहीं इसी सीट से गोरखपुर ग्रामीण विधान सभा के विधायक विजय बहादुर यादव के भाई भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनाव मैदान में कूद पड़े हैं। उरुवा ब्लॉक के वार्ड नंबर 42 से पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामबुझारत दूबे के पुत्र कृपाशंकर दूबे भी मैदान में हैं। बड़हलगंज ब्लॉक के वार्ड नंबर 49 से पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के प्रतिनिधि मदन किशोर तिवारी का मुकाबला उन्हीं के पट्टीदार विनय शंकर तिवारी से है। कौड़ीराम ब्लॉक के वार्ड नंबर 61 से चुनाव लड़ रहे विनय वर्मा ने भी गाडि़यों के काफिले से लोगों का ध्यान अपनी ओर ध्यान खींचने की कोशिश की है।
नामांकन पत्रों की जांच पूरी
चौथे चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्रों की जांच की जा रही थी। ब्लॉक गोला, बड़हलगंज, उरूवा, बेलघाट से चुनाव मैदान में उतरे कैंडिडेट्स के नामांकन पत्रों की जांच का कार्य गुरुवार को पूरा कर लिया गया। इन ब्लॉकों से कुल 241 नामांकन हुए हैं। इन नामांकन पत्रों में किसी तरह की भी गड़बड़ी नहीं पाई गई, सभी पर्चो को वैध घोषित कर दिया गया।
पांचों ब्लॉक में चुनाव प्रचार बंद
मतदान के तीसरे चरण में 17 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। पांच ब्लॉकों में जिला पंचायत सदस्य और बीडीसी कैंडिडेट्स ने गुरुवार की शाम से चुनाव प्रचार बंद कर दिए। इससे पहले बुधवार और गुरुवार को दिनभर कैंडिडेट्स ने जमकर जनसम्पर्क किया। आज शाम को पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना हो जाएंगी।