- प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए मंगाए जा रहे विभिन्न शहरों से सामान
- लखनऊ से आ रही विशेष एंबुलेंस तो प्राइवेट हॉस्पिटल्स से मांग रहे डीफिब्रिलेटर
GORAKHPUR:
गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी की तैयारियां जोरों पर है। अब ये और बात है कि पीएम की मेजबानी के लिए मंगाए जा रहे अधिकतर सामान उधार के हैं। चाहे वह केजीएमयू से आ रही सर्वसुविधायुक्त एंबुलेंस हो या फिर प्राइवेट हॉस्पिटल्स से मांगे जा रहे डीफिब्रिलेटर। इसके अलावा भी व्यवस्था के विभिन्न सामानों के लिए दूसरे शहरों का मुंह ताकना पड़ रहा है।
प्राइवेट से मांगी मद्द
पीएम मोदी के आगमन का दिन करीब आता जा रहा है। इसे देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट पूरी तरह से तैयारियों में लगा हुआ है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने डीफिब्रिलेटर के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल्स से मदद मांगी है। दिलचस्प बात यह है कि जिला अस्पताल के हृदय रोग विभाग में महज एक डी फिब्रिलेटर मौजूद है। जबकि शहर में पीएम की मौजूदगी को देखते हुए विभाग को पांच और उपकरणों की दरकार है। इसके लिए स्वास्थ्य प्रशासन ने सिटी के प्राइवेट हॉस्पिटल्स से संपर्क कर पांच डीफिब्रिलेटर की व्यवस्था कर ली है। सूत्रों की मानें तो इन उपकरणों को एम्बुलेंस व सेफ हाउस में रखा जाएगा, जिससे जरूरत पड़ने पर हार्ट के मरीजों का उपचार किया जा सके।
यह करता है डीफिब्रिलेटर
यह उपकरण हार्ट को कंट्रोल करने के काम में आता है। विशेषज्ञों की मानें तो हार्ट अटैक के समय डीफिब्रिलेटर के सहयोग से उनका सुचारू रूप से उपचार किया जा सकता है।
आरक्षित होंगे 100 बेड
पीएम मोदी के आगमन को ध्यान में रखते हुए सीएमओ ने प्राइवेट हॉस्पिटल में 100 बेड आरक्षित करने के आदेश दिए है। अनहोनी से निपटने के लिए इन जगहों पर चार एम्बुलेंस भी लगाए गए हैं।
ये इंतजाम भी बाहर से
- किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ से विशेष एंबुलेंस
- वाराणसी से साउंड सिस्टम और लाइट
- बस्ती और आजमगढ़ मंडल से डॉक्टर्स
- सुरक्षा के लिए बाहर से 2000 जवान
- वेबकास्टिंग के लिए आईटी सेल दिल्ली से
वर्जन
आमतौर पर हार्ट के गंभीर पेशेंट्स कम आते हैं। अगर ऐसा हुआ तो इससे निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। कुछ अन्य उपकरणों के लिए लखनऊ पत्र भेजा गया है।
-डॉ। रवींद्र कुमार, सीएमओ