गोरखपुर (ब्यूरो)। इस बात की जानकारी देते हुए जीआरपी एसपी डॉ। अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया शातिर चोरी के मोबाइल को पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश बॉर्डर पर बेचने का काम करता था।
पूर्वी छोर के पास पकड़ा गया शातिर
दरअसल, गोरखपुर से गुजरने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले मुसाफिरों के महंगे मोबाइल को चोरी करने वाला शातिर चोर सुकरुद्दीन मियां पुत्र फारुख मियां (27 वर्ष)को जीआरपी ने प्लेटफॉर्म नंबर 2 के पूर्वी छोर के पास अरेस्ट कर लिया। जीआरपी एसपी डॉ। अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया शातिर पश्चिम बंगाल के मालदा जिला का रहने वाला है। उसके बाद से 45 अदद चोरी के मोबाइल जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए है। मोबाइल के साथ शातिर चोर को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि वह ट्रेन, सार्वजनिक स्थल, बाजार, स्टेशन, बस स्टॉप व भीड़-भाड़ वाले जगहों से मोबाइल चोरी करने का काम करता था। सबसे ज्यादा मोबाइल उसने चलती ट्रेन से पार किए हैं। यही नहीं पश्चिम बंगाल के रास्ते वह बांग्लादेश बार्डर पर बेचने का काम करता था, ताकि चोरी की मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से ट्रेस न हो सके।
इन ट्रेंस में करता था चोरी
- अवध आसाम एक्सप्रेस
- शहीद एक्सप्रेस
- आमप्राली एक्सप्रेस
- वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- अमरनाथ एक्सप्रेस
- बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के मंहगे दाम वाले मोबाइल चोरी करने वाले शातिर चोर को पकड़ा गया है। ट्रेन, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन समेत पब्लिक प्लेसेज से मोबाइल चोरी करता था, इसकी तलाश पिछले कई महीने से थी। टीम लगातार सर्विलांस के माध्यम से इसे ट्रेस कर रही थी। लेकिन प्लेटफॉर्म नंबर दो से पकड़ा गया।
- डॉ। अवधेश कुमार सिंह, एसपी, जीआरपी