- सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर, चोरी के बाद भागे थे कार से
BADHALGANJ: बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के सिधुआपार सोमवार को एक खड़ी कार का शीशा तोड़कर उच्चकों ने 80 हजार रुपए उड़ा लिए। पीडि़त की शिकायत के बाद पुलिस ने पास में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला। जिसमें वारदात कैद हुई है। चोर वारदात के बाद एक कार से गोरखपुर की तरफ फरार हो गए थे। पुलिस कार के नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
बाराबांकी का है सेल्स मैनेजर
बाराबंकी स्थित गोविंद प्रोडक्टस प्राइवेट लिमिटेड के एरिया सेल्स मैनेजर रियाज अहमद सोमवार को कार से वसूली के लिए बड़हलगंज आए थे। कुछ देर बाद वे सिधुआपार में सड़क के किनारे कार खड़ी कर शुभम एग्रो सेंटर में चले गए। थोड़ी देर बाद जब वापस कार के पास पहुंचे तो शीशा टूटा देख उनका माथा ठनका। अंदर देखा तो बैग गायब था। सेल्स मैनेजर के मुताबिक बैग में वसूली के अस्सी हजार रुपए और 21 हजार का चेक था। सेल्स मैनेजर ने थाने मे ंतहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी।
कैमरा हुआ मददगार
सिधुआपार स्थित शुभम एग्रो सेंटर के बाहर खड़ी कार में वारदात हुई। वहां सीसीटीवी कैमरा लगा है। पुलिस ने कैमरे का फुटेज निकलवाया तो पुलिस का चेहरा खिल उठा। उसमें वारदात होती नजर आई। कार सवार चोर बड़हलगंज की ओर से आए थे और वारदात के बाद गोरखपुर की ओर रवाना हो गए। पुलिस चोरों के हुलिए और कार के नंबर के आधार पर उनकी तलाश में जुट गई है।