- पुलिस जीप से उड़ाई डीजे और कॉल कर दे दी जानकारी
- पुलिस ने सूचना देने वाले को उठाया तो बरामद हो गया डीजे
GORAKHPUR: पुलिस जीप से डीजे चुराकर खुद पुलिस को चोरी की सूचना देना चोरों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने सूचना देने वाले को उठाया तो सारा मामला खुल गया। पुलिस ने सूचना देने वाले को हिरासत में लेते हुए डीजे बरामद कर लिया। इसके बाद चोरी में शामिल अन्य की तलाश में भी जुट गई है।
जब्त किया था डीजे
सोमवार देर रात एसडीएम गोला गौरव श्रीवास्तव सीओ के साथ अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी करने पहुंचे थे। इस दौरान थानाध्यक्ष ने रास्ते में एक पंडाल में प्रतिबंध के बाद भी बज रहे डीजे मशीन को कब्जे ले लिया। डीजे सिस्टम उनकी जीप में रखा था। जीप लेकर वे बालू खनन वाली जगह छापेमारी करने पहुंच गए। इसी दौरान मौका देखकर चोरों ने जीप से डीजे सिस्टम गायब कर दिया और वहीं धान के खेत में छुपा दिया।
साहब, चोरी हो गई
पुलिस अभी अवैध खनन कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी थी और उसे डीजे सिस्टम चोरी चले जाने का भान तक नहीं था। इसी बीच एक व्यक्ति ने फोन पर जीप से डीजे सिस्टम चोरी हो जाने की सूचना दी। शक होने पर मंगलवार देर रात पुलिस ने सूचना देने वाले को हिरासत में लिया तो उसने खुद साथियों सहित डीजे मशीन चुराने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर डीजे सिस्टम खेत से बरामद कर लिया। इसके बाद उसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।
अब पछता रहा युवक
पुलिस को सूचना देकर फंस गया युवक उस पल को कोस रहा था जब उसने चोरी की सूचना पुलिस को दी थी। उसका इसके पीछे मकसद क्या था, अभी यह पता नहीं चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि उसका अपने साथियों से किसी बात पर विवाद हो गया और फिर उन्हें फंसाने के लिए पुलिस को सूचना दी। यह भी हो सकता है कि वह समझता हो कि पुलिस उसे पकड़ नहीं पाएगी। लेकिन, पुलिस ने पहले उसे ही उठा लिया।