- मोबाइल शॉप में चोरी के आरोपी भेजे गए जेल
- डकैती के मामले में जेल जा चुका है राज सजन
GORAKHPUR: महेवा नवीन फलमंडी चौराहे पर मोबाइल शॉप का ताला तोड़ने के आरोपी गोला एरिया में एक विधायक प्रत्याशी का पोस्टर लगाने गए थे। पोस्टर लगाकर लौटे तो फलमंडी में खाना खाने लगे। उसी दौरान मोबाइल शॉप में चोरी का प्लान बना लिया। पुलिस चौकी के पास किसी तरह का जोखिम न होने से ताला तोड़कर माल समेट ले गए। सीसीटीवी फुटेज में तस्वीरें कैद होने से पुलिस उन तक पहुंच गई। यह खुलासा शनिवार को एसपी सिटी हेमराज मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। बताया कि खोराबार एरिया के रानीबाग निवासी राम सजन और अनिल साहनी को अरेस्ट किया गया है। दोनों के पास से चोरी किया लैपटॉप, टैबलेट, 15 मोबाइल हैंडसेट, आठ मोबाइल चार्जर, सात मोबाइल कनेक्टर, सात ईयरफोन, तीन सौ रुपए नकदी और काला बैग बरामद हुआ।
कर चुका है डकैती
21 दिसंबर की रात महेवा नवीन फलमंडी में मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी और माल उड़ा दिया। सुबह दुकान खोलने पहुंचे मालिक ने पुलिस को चोरी की सूचना दी। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई थी। फुटेज देखकर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान सामने आया कि रानीबाग निवासी राम सजन के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। पुलिस ने उसे ट्रैक किया तो वारदात की तह तक पहुंच गई। बहराइच की एक डकैती में जेल जा चुके राम सजन के पास से चोरी का माल बरामद हो गया। पूछताछ में उसने बताया कि चोरी की रात पोस्टर लगाने के लिए वह अनिल साहनी के साथ गोला क्षेत्र में गया था। वहां से लौटकर दोनों ढाबे पर खाना खाने लगे। तभी अचानक उसने चोरी का प्लान बना लिया। अकेले ही दुकान में घुसकर माल समेट लिया। पढ़ाई करने वाले अनिल को अपने प्लान के बारे में सही जानकारी नहीं दी। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया। कस्टडी रिमांड पर लेते हुए पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।