- राजघाट के साहबगंज की घटना, किराना के थोक विक्रेता की दुकान में चोरी

GORAKHPUR: महानगर में चोरी की घटनाएं आये दिन बढ़ती जा रही हैं। बेखौफ लुटेरे दुकान और मकान को लगातार अपना टारगेट बनाने में लगे हुए हैं। पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। हाल में ही चोरों ने गोरखनाथ, खोराबार और कोतवाली एरिया के लोगों को टारगेट बनाकर और लाखों के माल पर हाथ साफ कर लिया। यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। कोतवाली थानाक्षेत्र के साहबगंज किराना मंडी में मंगलवार की रात किराना शॉप का शटर तोड़कर चोरों ने नकदी समेत 80 हजार रुपये के माल पर हाथ साफ कर लिया। बुधवार की सुबह कारोबारी अजय अग्रहरी दुकान खोलने पहुंचे तो शटर टूटा मिला। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में लग गई।

साहबगंज में है दुकान

राजघाट एरिया के हनुमानगढ़ी निवासी अजय अग्रहरी की साहबगंज किराना मंडी में अजय ट्रेडर्स के नाम से थोक किराने की दुकान है। मंगलवार मंडी बंद होने की वजह से वह घर पर थे। बुधवार की सुबह जब शॉप वह दुकान खोलने पहुंचे तो शटर टूटा हुआ था और किसी लोहे के रॉड की मदद से उठाया गया था। दुकान के अंदर पहुंचे तो सामान बिखरा पड़ा था।

काउंटर में थे चांदी के सिक्के

बेखौफ चोरों ने काउंटर तोड़ दिया था। उसके अंदर रखे चांदी के 51 सिक्के जिसकी कीमत 54 हजार रुपये थी, उसे वह ले उड़े। इतना ही नहीं कैश बॉक्स में रखा 13 हजार रुपये कैश भी गायब था। व्यापारी की मानें तो चोर दुकान के अंदर रखा दूसरा अन्य सामान छोड़ गए। यह देखकर शॉप ओनर के होश उड़ गए। इस घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है।

शॉप पर खड़ी बाइक भी ले उड़े

राजघाट एरिया के किराना मंडी निवासी सद्दाम खां ने मंगलवार की रात बाइक अपने दरवाजे पर खड़ी की थी। सुबह जब नींद खुली तो दरवाजे से बाइक गायब थी। यह देखकर वह आस-पास अपनी बाइक की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। उन्होंने इस संबंध में पुलिस को जानकारी दे दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

घटना की जानकरी मिलने के बाद पुलिस पहुंची थी। दुकान से मेवा, चांदी का सिक्का और नकदी गायब था। शॉप मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।

- विजय राज सिंह, एसओ, कोतवाली