- दो मकान और एक किरान शॉप को बनाया निशाना
- पुलिस व डॉग स्क्वॉयड मामले की जांच में लगी
GORAKHPUR : चोरों के हौंसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस को चुनौती देते हुए चोरों ने 24 घंटे में तीन जगह हाथ की सफाई कर डाली। राजघाट थानाक्षेत्र के पांडेयहाता के पास जहां उन्होंने किराना शॉप पर हाथ मारकर नकदी समेत एक लाख पद्रह हजार रुपये का सामन चुरा ले गए। वहीं गुलरिहा एरिया में पुलिसकर्मी के मकान से ही 1 लाख रुपए ले उड़े। इतना ही नहीं सहजनवां एरिया में स्थित एक मकान में चोरों ने लगभग दो लाख रुपये का सामान चुरा लिया। बुधवार की सुबह घटना की जानकारी हुई और उसने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वॉयड की टीम मामले की जांच लगी है।
शॉप से उड़ाई नकदी और सामान
राजघाट थानाक्षेत्र के पांडेयहाता के पास खरादी टोला में विनोद जायसवाल की किराने की दुकान है। बुधवार सुबह जब वह अपनी दुकान पर पहुंचे तो उनका माथा ठनक गया। यहां उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ था और वहां से लगभग 50 हजार रुपये कीमत की एलईडी टीवी और तकरीबन 60 हजार रुपये नकदी के साथ ही चार हजार रुपये का सामान गायब थे। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी।
ससुराल गया था मकान मालिक
पिपरौली कस्बे के रहने वाले इरफान अपने ससुराल गोरखपुर गया था। इस बीच घर में कोई मौजूद नहीं था। मौका का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर से आभूषण, नकदी समेत लगभग दो लाख का सामान समेट लिया। इरफान बुधवार की सुबह अपने घर पहुंचा तो उसे घटना की जानकारी हुई। उसने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है।
सिपाही के घर में लाखाें की चोरी
गुलरिहा थाने के मंगलपुर ग्राम सभा के छोटी कोइलहिया निवासी भारद्वाज त्रिपाठी बस्ती में पुलिस विभाग में पोस्टेड है। पूरा परिवार गोरखनाथ में रहता है। मंगलवार की रात पैतृक निवास में चोर छत के रास्ते मकान में दाखिल हुए। यहां से कीमती बर्तन व कपड़े के साथ लगभग 1 लाख रूपये का सामान उठा ले गए। बुधवार की सुबह 8 बजे उनके बगल की सोना देवी पत्नी रवीश गौड़ इनके आंगन में पूजा करने के लिए मेन दरवाजे के पास पहुंचे, तो दरवाजा खुला हुआ था। वहीं कमरे में रखा सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने तत्काल भतीजे अवधेश को इसकी सूचना दी। जानकारी के बाद परिवार के लोग पहुंच गए। चोर छत के रास्ते सीढ़ी का दरवाजा तोड़कर कमरे तक पहुंचे थे।
चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे।
- जयवर्धन सिंह, एसओ, गुलरिहा