- धुनाई के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

PIPRAICH: थाना क्षेत्र के ग्रामसभा पतरा बाजार में रविवार की रात को ट्रंक हाउस की दुकान में आधा दर्जन चोर शटर तोड़कर घुस गए। शटर तोड़ने की आवाज सुनकर दुकान के ऊपर बने कमरों में परिवार के साथ सो रहे दुकानदार ने शोर मचा दिया। जिस पर बड़ी संख्या में एकत्र ग्रामीणों ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े गए चोर की जमकर धुनाई करने के बाद ग्रामीणों ने पिपराइच पुलिस को सौंप दिया। उसके पास से मिले आला नकब को भी ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया।

पांच चोर भागने में सफल हुए

गोरखपुर पिपराईच रोड स्थित पतराबाजार चौराहे पर मोहम्मद इसरार उर्फ सोनू की आलमारी -बक्सा की दुकान है। वह परिवार सहित दुकान के ऊपर रहते है। रविवार की रात बारिश के बाद करीब 12.30 बजे आधा दर्जन चोर आला नकब शटर तोड़कर अन्दर घुस गये। शटर खुलने की आवाज सुन दुकानदार ने शोर मचाना शुरू कर दिया, शोर सुनकर पास पड़ोस के लोगों ने छह चोरों में से एक को रंगे हाथ पकड़ लिया। बाकी पांच चोर भागने मे सफल हो गये। ग्रामीणों ने पकडे़ गये चोर की जमकर धुनाई कर आला नकब के साथ पुलिस को सौंप दिया।

कुशीनगर का रहने वाला

ग्रामीणों की पिटाई के दौरान पकड़े गए चोर ने अपना नाम पप्पु उर्फ छोटू पुत्र नन्दू बताया। वह कुशीनगर जिला स्थित अहिरौली थाना क्षेत्र के सहजौली गांव का रहने वाला है। उसने अपने उन छह साथियों के बारे मे भी पुलिस को बताया है। इससे पुलिस को चोरों के बडे रैकेट के खुलासा करने की उम्मीद है।

ग्रामीणों की मदद से एक चोर पकड़ा गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। चोरों के बड़े रैकेट का खुलासा भी हो सकता है।

अंजनी श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष