गोरखपुर (ब्यूरो)।रास्ते में आने वाली सभी खामियों को दूर करवाया गया है। पीएम के आगमन के दौरान शहर में 24 घंटे के लिए निर्बाध बिजली सप्लाई बहाल रहेगी।

लगी अफसरों की ड्यूटी

शहर एसई ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि स्पेशल रूटों पर पड़े वाले बिजली के नंगे तारों को हटाकर उस स्थान पर एसीबी केबल लगाई गई है। साथ ही टेढ़े बिजली के खंभे को दुरुस्त जो खराब थे उस बदल दिया गया है। इसके अलावा प्राइवेट कंपनियों के केबल को खंभे से हटवा दिया गया है। कंज्यूमर्स के सर्विस केबल को व्यवस्थित कर उसके बंधवा दिए गए हैं ताकि रास्ते में कोई तार लटकता न रहे। बताया कि सभी एक्सईएन, एसडीओ और जेई की ड्यूटी लगाई गई। बिजली घरों पर भी कर्मचारियों को मुस्तैद कर दिया गया है। उधर चीफ इंजीनियर के निर्देश पर ट्रांसमिशन पर भी अफसरों की ड्यूटी लगा दी गई है, ताकि सप्लाई में कोई भी समस्या ना आ सके।