गोरखपुर (ब्यूरो) । क्रूज लेक क्वीन के टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में मिलेंगे। दोनों मोड में बुकिंग हो सकेगी। मार्केटिंग कैप्टन खुशी राजपूत की मानें तो 20 दिसंबर से ऑनलाइन बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है। वेबसाइट पर जाकर क्रूज की बुकिंग कराई जा सकती है। वहीं ऑफलाइन टिकट रामगढ़ताल जेट्टी पर बन रहे बुकिंग काउंटर से हासिल किए जा सकते हैं। तीन अलग-अलग कैटेगरी में बुक होने वाले इन टिकट्स के साथ बफेट बिल्कुल फ्री प्रोवाइड किया जा रहा है। मॉक टेल भी फ्री है, जबकि बार शुरू होने के बाद कॉकटेल के लिए लोगों को अलग से पैसे चुकाने होंगे।

क्रूज की टाइमिंग से होगी बुकिंग

खुशी राजपूत की मानें तो क्रूज में लोगों को पार्टी करने का मौका मिलेगा। छोटी पार्टी के लिए 15 लोगों की कैपेसिटी का एक अलग वीआईपी रूम है। इसमें बर्थडे या किसी छोटी पार्टी के लिए बुकिंग की जा सकती है। इस बुकिंग में एक लोग हों या फिर पूरे 15, लोगों को पूरे केबिन का पैसा चुकाना होगा। वहीं अगर डेक की बुकिंग करानी है तो ग्राउंड फ्लोर और टॉप फ्लोर की अलग-अलग बुकिंग कराई जा सकती है। बुकिंग के लिए खास बात यह है कि यह बुकिंग क्रूज की टाइमिंग के हिसाब से करानी होगी। अगर दो घंटे से ज्यादा की बुकिंग करानी है तो इसके लिए दो शिफ्ट या अगर और वक्त लगना है तो उसके हिसाब से तीन शिफ्ट की बुकिंग करानी होगी। मॉर्निंग और इवनिंग दोनों वक्त यह फैसिलिटी अवेलबल है।

टाइमिंग और दिन के हिसाब से तय होंगे रेट

क्रूज बुकिंग के लिए इंडिविजुअल और पार्टी बुकिंग के रेट्स फाइनल किए जा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार तक रेट तय हो जाएंगे। पीक सीजन और हॉलीडेज में क्रूज की बुकिंग का रेट अलग होगा, जबकि ऑफ सीजन में इसका रेट थोड़ा कम रखा जाएगा। इसके साथ ही मॉर्निंग शिफ्ट और इवनिंग शिफ्ट में रेट कुछ कम होंगे, इसकी वजह बताते हुए क्रूज में पार्टनर पंकज भगत ने बताया कि सुबह में सिर्फ एक घंटे का रन होगा और इस दौरान सिर्फ हाईटी प्रोवाइड कराई जाएगी, इसकी वजह से इसका रेट सबसे कम रखा गया है। वहीं इवनिंग में भी हाईटी की वजह से रेट कम होगा। वहीं दोपहर लंच और रात में डिनर के दौरान टिकट के प्राइज में 100-200 रुपए का अंतर हो सकता है।

ऐसे करें बुकिंग -

- क्रूज की वेबसाइट पर लॉग-इन करें।

- इसके बाद 'अबाउट असÓ ऑप्शन पर क्लिक करें।

- यहां पर अवेलबिल्टी का ऑप्शन शो कर रहा होगा, उसपर क्लिक करें।

- उसमें अपनी निर्धारित डेट सेलेक्ट करें।

- इसके बाद बुकिंग का ऑप्शन आएगा तो उसके जरिए बुकिंग करा लें।

- ऑफलाइन बुकिंग के लिए रामगढ़ताल पर बने काउंटर पर पहुंचकर बुकिंग कराई जा सकती है।

तीन तरह के टिकट

रॉयल - 1000-1200 - केवल ग्राउंड फ्लोर, बुफे फ्री

प्रीमियम - तीनों फ्लोर अलाऊ, बुफे फ्री

डीलक्स - फुल बुकिंग - 12-15 लोग का रूम, वीआईपी फैसिलिटी, एक वेटर, एंगेजमेंट

6 सिट्स -

10.00 से 11.00

11.30 से 1.30

2.00 से 4.00

4.30 से 6.00

6.30 से 8.00

9.00 से 11.00

डेक लिमिट

टॉप डेक - 52 पर्सन

मिडिल डेक - 52 पर्सन

ग्राउंड फ्लोर डेक- 66 पर्सन

सेफ्टी का भी ध्यान

- 3 द्वार हैं, जिसमें एक इमरजेंसी के लिए हैं।

- समुंद्री जहाज के मानकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

- आईआरएस टेक्नोलॉजी से बना है जहाज

- सबके लिए लाइफ जैकेट, फायर प्रूफ पैनल्स लगे हैं।

- 8 बायंसी है, जिसमे एक बायंसी पर 20 आदमी पकड़कर लटक सकते हैं।

- वेदर टाइट डोर हैं, एक महीने पानी में रहने पर भी एक बूंद पानी अंदर नहीं आएगा।

- फायर पंप लगे हैं, 10 मिनट में आग पर काबू पा लेंगे।

क्रूज में तीन फ्लोर हैं। ग्राउंड फ्लोर और रेस्टोरेंट सेक्शन साथ है। सेकेंड फ्लोर पर अभी मॉकटेल और भविष्य में कॉकटेल भी प्रोवाइड किया जाएगा। सिक्योरिटी के लिए बाउंसर्स की व्यवस्था है, फैमिली आए तो इन सिक्योर फील न करे। सुरक्षा के सारे इंतजाम किए गए हैं।

- पंकज भगत, पार्टनर, क्रूज लेक क्वीन