फिर चमका गोल्ड मार्केट
24 हजारी हुई ज्वेलरी, चमका गोल्ड मार्केट
-सवा साल बाद फिर डाउन हुआ मार्केट, खरीदारी की होड़
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:
मलमास खत्म होने के साथ गोल्ड के डाउन हुए रेट ने मार्केट में अचानक चमक बिखेर दी है। 24 हजार के नीचे पहुंचे ज्वेलरी रेट ने जहां महिलाओं को घर से शॉप तक पहुंचा दिया वहीं इंवेस्टर की भी एक बार फिर गोल्ड पर निगाह जम गई है। पिछले कुछ माह से ठंडी पड़ी ज्वेलरी मार्केट में चमक लौटने से बिजनेस कई गुना बढ़ गया है। वहीं जानकारों के मुताबिक अभी गोल्ड के रेट बहुत अधिक बढ़ने की उम्मीद नहीं है। बल्कि अगर ऐसा ही मार्केट का मिजाज रहा तो प्योर गोल्ड 25 हजार के करीब पहुंच सकता है।
शुभ दिन के साथ अट्रैक्ट कर रहा गोल्ड
मलमास के साथ आउट ऑफ फेस्विटल सीजन होने के कारण गोल्ड का बिजनेस काफी डाउन चल रहा था। मगर मलमास खत्म होने के साथ बीते कुछ दिन से कम हुए गोल्ड के रेट ने ज्वेलरी की ख्ररीदारी बढ़ा दी है। पहले जहां एक शॉप पर बमुश्किल आधा दर्जन कस्टमर पहुंच रहे थे, वहीं अब संख्या बढ़ कर दो दर्जन के पार पहुंच गई है। सोने के बढ़ते-चढ़ते रेट में अधिकांश लोग गोल्ड ज्वेलरी रेट 25 हजार के नीचे आने का इंतजार करते हैं। रेट नीचे आते ही ज्वेलरी खरीदारी बढ़ जाती है। इस टाइम ज्वेलरी रेट 24 हजार के नीचे करीब 23,900 रुपए चल रहा है।
अभी नहीं है बढ़ने की उम्मीद
सराफा व्यापारियों के मुताबिक अभी गोल्ड के रेट बहुत अधिक बढ़ने की उम्मीद नहीं है। वर्ल्ड में गोल्ड की सबसे अधिक खपत चाइना और इंडिया में है। गोल्ड की मार्केटिंग के पीछे सबसे अधिक इफेक्ट इन्हीं कंट्री का पड़ता है। करंट में चाइना और इंडिया दोनों में गोल्ड की डिमांड कम हुई है। साथ ही ग्रीस संकट ने भी गोल्ड के रेट पर सीधा इफेक्ट डाला है। इसलिए फिलहाल एक माह तक गोल्ड के रेट बहुत अधिक बढ़ने की उम्मीद नहीं है। साथ ही जानकारों के मुताबिक गोल्ड ज्वेलरी रेट 23 हजार के नीचे तक भी जा सकता है। इसलिए ये समय गोल्ड ज्वेलरी की खरीदारी का बेस्ट टाइम है। इससे पहले 24 हजार के नीचे गोल्ड ज्वेलरी रेट अप्रैल 2014 में कुछ दिन के लिए गया था।
वर्जन-
गोल्ड के डाउन हुए रेट से कस्टमर की संख्या अचानक काफी बढ़ गई है। साथ ही लगन के अनुसार अच्छे दिन भी शुरू हो गए हैं। अब एक माह तक कस्टमर के लिए मार्केट अच्छा रहेगा।
अतुल सराफ, सराफा व्यापारी
गोल्ड ज्वेलरी का रेट 24 हजार के नीचे चल रहा है। इससे मार्केट काफी बिजी चल रहा है। यह समय खरीदारी के लिए अनुकूल है। साथ ही मलमास खत्म होने के साथ लगन के अनुसार अच्छे दिन भी शुरू हो गए हैं। इससे मार्केट और बढ़ने की उम्मीद है।
सुधीर जैन, सराफा व्यापारी