- पांच के तोड़े ताले, तीन में की कोशिश

- गुस्साए व्यापारियों ने पिपरौली चौकी पर किया प्रदर्शन

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: जाड़े की रात आते ही पुलिस घोड़ा बेचकर सोने लगी है। शायद, इसीलिए चोर, लुटेरे एक्टिव हो गए हैं। चिलुआताल एरिया में डकैती को 24 घंटे भी नहीं बीते कि चोरों ने सहजनवां एरिया में जमकर उत्पात मचाया। गीडा सेक्टर में दुकानों का ताला तोड़कर चोर लाखों का माल, नगदी उठा ले गए। थर्सडे मार्निग चोरी की जानकारी होने पर दुकानदार भड़क गए। लोगों ने पिपरौली चौकी का घेराव करके प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि यदि चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ तो पुलिस पब्लिक का आक्रोश झेलेगी।

एक-एक कर पांच दुकानों के तोड़ डाले ताले

सर्दी की रात में पुलिस की गश्त को धता बताते हुए चोरों ने धावा बोला। सहजनवां एरिया के बोक्टा चौराहे से गीडा सेक्टर 13 में पांच दुकानों का ताला तोड़ा और तीन दुकानों में चोरी की कोशिश की। थर्सडे मार्निग लोगों ने ताला टूटा देखा। एक-एक करके पब्लिक ने दुकानदारों को सूचना दी। बोक्टा चौराहे पर महेंद्र यादव की शुभम मोबाइल सेंटर नाम से मोबाइल शॉप है। ताला तोड़कर चोर मोबाइल हैंडसेट, एसेसरीज, बैट्री इन्वर्टर सहित करीब ढाई लाख का सामान उठा ले गए थे। सरैया निवासी राकेश मद्धेशिया की किराना दुकान से चोरों ने 10 हजार नकदी और करीब नौ हजार का सामान गायब कर दिया था।

गीडा में सेफ नहीं रही दुकानें, टूट गए ताले

सहजनवां के अमटौरा निवासी बंटी सिंह की गीडा के सेक्टर 13 में शॉप है। सगुन मोबाइल शॉप सेंटर और रेडीमेड शॉप में ताला तोड़कर चोरों ने खूब उत्पात मचाया। दुकान में रखी नगदी, मोबाइल और रेडीमेड कपड़ों सहित करीब तीन लाख का माल चोर समेट ले गए। गीडा के सेक्टर 13 में ही मल्हीपुर के उमेश पांडेय के मोबाइल शॉप में चोरी की। छह हजार नगदी सहित करीब 50 हजार का माल चोरों ने समेट लिया। कालेसर के सत्यवान सिंह की इलेक्ट्रानिक्स शॉप में चोरी की। यहां से चोर करीब दो लाख का माल समेटकर फरार हो गए। इसके साथ ही कालेसर निवासी जितेंद्र प्रताप सिंह की साधना मोबाइल सेंटर, अजय सिंह की दुकान सहित तीन में चोरी का प्रयास किया।

आधी रात के बाद जमकर मचाया उत्पात

पिपरौली पुलिस चौकी से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर चोरों ने दुकानों के ताले तोड़े। गीडा में कई शिफ्टों में फैक्ट्रियों का काम होता है। इसके लिए कर्मचारियों का आवागमन भी होता रहता है। बावजूद इसके चोरों ने हिमाकत दिखाई। चोरों ने पुलिस, पब्लिक को चकमा देकर लाखों रुपए का माल उड़ा दिया। कहा जा रहा है कि चोर पूरी तैयारी के साथ आए होंगे। उनके पास फोर व्हीलर जरूर होगी जिस पर सामान लादकर ले जाया गया है। बताया जाता है कि इसके पहले आजाद नगर चौक पर कटरे में सात से अधिक दुकानों का ताला टूटा था। करीब दो माह पूर्व हुई सिलसिलेवार चोरी के बाद दूसरी वारदात हुई। चोरों के ताला तोड़ने, उनके तौर तरीके से ऐसा लग रहा है कि दोनों वारदातें एक गैंग के सदस्यों ने की है।

बेकाबू हुआ पब्लिक का गुस्सा, चौकी पर किया प्रदर्शन

पांच दुकानों से चोरी, तीन अन्य में चोरी की कोशिश। वह भी पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर। यह जानकारी होने के बाद लोकल पब्लिक का गुस्सा बेकाबू हो गया। दुकानदारों के साथ लोकल पब्लिक भी जमा हो गई। लोगों ने पिपरौली चौकी पर पहुंचकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि जाड़े में पुलिसवाले रजाई तानकर सो रहे हैं। इसकी वजह से चोर, लुटेरे वारदात कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि यह किसी बाहरी गैंग का काम है जो घूमते हुए आकर डेरा जमा लेते हैं।

नाइट हंट का एसएसपी ने दिया निर्देश

चिलुआताल में डकैती के बाद सहजनवां में सीरियल चोरी को एसएसपी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने हर थाना क्षेत्र में गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया। एसएसपी ने कहा कि सभी थानेदार और चौकी इंचार्ज मोबाइल रहकर निगरानी करें। पिकेट और चौराहों पर मौजूद पुलिस कांस्टेबल मोबाइल बने रहें। किसी पर संदेह होने की दशा में उसकी सघन चेकिंग की जाए। थर्सडे को एसएसपी रामकृष्ण भारद्वाज ने पुलिस को नाइट हंट का निर्देश दिया।

चोरी के खुलासे का निर्देश सहजनवां पुलिस को दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जाएगी। पुलिस चौकी के पास हुई चोरी में पुलिसवालों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण