- 20 कदम पर 24 घंटे मौजूद रहती है पुलिस
- नकदी, सामान सहित बीयर उठा ले गए चोर
GORAKHPUR: पुलिस की मौजूदगी को धता बताते हुए चोरों ने पैड़लेगंज चौराहे पर दो दुकानों में सेंध लगा दी। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकान सहित दो जगहों से नकदी, सामान सहित लाखों रुपए का माल समेट ले गए। घटनास्थल से महज 20 कदम की दूरी पर 24 घंटे पुलिस मौजूद रहती है। बावजूद इसके दुकानों में सेंध लगाकर चोर सामान उठा ले गए। कैंट पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बीयर शॉप में घुसे
कैंपियरगंज कस्बा निवासी विजय जायसवाल की चौराहे पर बीयर शॉप है। गोरखनाथ के हुमायूंपुर मोहल्ले का आनंद यादव करीब आठ साल से वहां काम करता है। गुरुवार देर रात दुकान बंद करके घर चला गया। सुबह 11 बजे पहुंचा तो शटर खोलने पर उसे चोरी की जानकारी हुई। दुकान के पीछे लगे एगजॉस्ट फैन को उखाड़कर घुसे चोरों ने चपत लगा दी थी। कैश काउंटर में रखा करीब 10 हजार नकद और तीन पेटी बीयर लेकर चोर फरार हो गए थे। आनंद ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस पहुंची तो दीवारों पर चोरों के पैरों के निशान मिले। फॉरेंसिक टीम ने नमूना इकट्ठा करके जांच शुरू कर दी।
एसी की दुकान से समेटा माल
गोरखनाथ एरिया के राजेंद्र नगर पूर्वी मोहल्ला निवासी विमलकांत के छोटे भाई निशिकांत ने पैडलेगंज चौराहे पर एसी शॉप खोली है। गुरुवार शाम दुकान बंद करके कर्मचारी और ओनर घर चले गए। रात में सेंध लगाकर चोरों ने 70 हजार नकदी सहित कैमरे, कंप्यूटर, नेट सेटर सहित लाखों रुपए का माल समेट लिया। सुबह दुकान खोलने पहुंचे कर्मचारियों ने ओनर को चोरी की सूचना दी। कैंट पुलिस को तहरीर देकर उन्होंने कार्रवाई करने को कहा। पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है।