- गोरखनाथ थाना क्षेत्र के दस नंबर बोरिंग की घटना

- दो दिन बाद घर लौटने पर हुई चोरी की जानकारी

GORAKHPUR: ठंड बढ़ने के साथ ही चोरी की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। गोरखनाथ एरिया के दस नंबर बोरिंग में दो दिन से बंद पड़े मकान को भी चोरों ने खंगाल डाला। बुधवार की सुबह जब फैमिली मेंबर्स घर पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। यूपी 100 की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। घर वालों ने पुलिस को नकदी समेत तीन लाख रुपये की चोरी की तहरीर दी है।

ननिहाल गया था परिवार

गोरखनाथ एरिया के दस नंबर बोरिंग लच्छीपुर न्यू कॉलोनी निवासी शैलेश जायसवाल घर पर अपनी मां कलावती के साथ रहते हैं। उनके बड़े भाई अखिलेश देवरिया में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हैं। वह अपने परिवार के साथ देवरिया ही रहते हैं। चिलुआताल के चिउटहा गांव में शैलेश का ननिहाल है। मामा की शादी में शामिल होने के लिए वह सोमवार को मकान में ताला लगाकर मां के साथ ननिहाल चले गए।

कमरे का नजारा देख उड़ गए होश

दो दिन बाद बुधवार की सुबह जब वह घर का ताला खोलकर अंदर पहुंचा तो सामान बिखरा मिला। चोर बाउंड्रीवाल पार कर छत पर पहुंचे और आंगन पर लगे जाली का ताला तोड़कर वह घर में घुसे और दो कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखा सामान उठा ले गए। शैलेष ने चोरी की जानकारी 100 नंबर डायल पर पुलिस को दी। गोरखनाथ पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई। पीडि़त ने पुलिस को दिए तहरीर में 20 हजार नकदी, ढाई लाख रुपये से अधिक कीमत का जेवरात चोरी होने की जानकारी दी है।

वर्जन

घटना की जानकारी हुई है। मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में लगी है। परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।

- राणा राजेश कुमार सिंह, एसओ गोरखनाथ