- मंगलवार की रात ताबड़तोड़ टूटे ताले, कैंपियरगंज के बैंक से हुई चोरी

GORAKHPUR: जिले में थानेदारों के फेरबदल का असर घटनाओं पर नहीं पड़ रहा है। थानों पर आकर कोई भी चार्ज संभाले, चोरों पर कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा। मंगलवार देर रात चोरों ने कई जगहों पर ताले तोड़कर लाखों रुपए का माल उड़ा दिया। कैंपियरगंज कस्बे की एसबीआई ब्रांच में चोरी करने घुसे चोर लॉकर नहीं तोड़ पाए तो दूसरे सामान चुराकर फरार हो गए। चोरियों की सूचना पर पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा।

ज्वेलरी शॉप से ले गए नकदी, गहने

खोराबार एरिया के डांगीपार चौराहे पर चोरों ने ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया। गांव के राधेश्याम वर्मा की चौराहे पर राधेश्याम ज्वेलर्स नाम से दुकान है। मंगलवार शाम दुकान बंद कर वे घर चले गए। रात में मौका देखकर चोरों ने शटर का ताला तोड़ दिया। गैस कटर से दुकान में रखा लॉकर काटने की कोशिश की। दुकान में रखा करीब 15 हजार नकद, दो किलो चांदी और पांच ग्राम सोना उठा ले गए। बुधवार सुबह लोगों ने चोरी की सूचना राधेश्याम को दी।

सैनिक के घर में चोरी

गगहा एरिया के पिछौरा में चोरों ने धावा बोलकर सैनिक के घर से नकदी सहित दो लाख रुपए का माल उड़ा दिया। मंगलवार की रात चोरों ने पंजाब में तैनात सेना के जवान रमाशंकर के घर में धावा बोला। घर के भीतर घुसे चोर संदूक, अटैची सहित कई सामान उठा ले गए। बुधवार की सुबह गांव के दिनेश गुप्ता के खेत में दो टूटे संदूक मिले। एक अटैची और संदूक गांव से दूर बाऊपार के पास सिवान में तालाब किनारे पड़े थे। अटैची और संदूक देखकर लोगों को चोरी की जानकारी हुई। तब सामने आया कि गांव के सुग्रीव मौर्य के घर में भी चोरों ने घुसने की कोशिश की थी। लेकिन परिवार के लोगों के जगने पर चोर फरार हो गए थे। सैनिक के परिजनों ने बताया कि घर से करीब दो लाख रुपए का सामान चोरी हुआ है।

बैंक में लगा दी सेंध

कैंपियरगंज कस्बे में तहसील गेट के पास एसबीआई की ब्रांच है। मंगलवार की रात खिड़की की ग्रिल तोड़कर चोर लॉकर रूम में घुस गए। लॉकर तोड़ने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। इससे गुस्साए चोरों ने बैंक में तोड़फोड़ की। सीसीटीवी कैमरे की केबल काट डाली। सीसीटीवी का मॉनीटर, अलार्म, कैशियर के दो मॉनीटर उठा ले गए। थाने से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर बैंक में घुसे अज्ञात चोरों के खिलाफ बैंक मैनेजर प्रदीप कुमार ने तहरीर दी।

वर्जन

चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। जिस क्षेत्र में चोरी होगी, वहां के पुलिस कर्मचारी जिम्मेदार होंगे। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

- रामलाल वर्मा, एसएसपी