गोरखपुर (ब्यूरो)।हाल फिलहाल में ऐसी कई चोरी की घटनाएं हुई हैं, जिसमे मनबढ़ चोरों ने दिनदहाड़े ताला चटका कर घर में रखी नकदी और कीमती सामान उड़ा दिया है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि खाकी से कांपने वाले चोर आम आदमी के साथ ही अब पुलिस को भी शिकार बना रहे हैं।

पुलिस लाइन में भी हो रही चोरी

अब तो चोर पुलिस लाइन में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। अभी कुछ ही दिन पहले चोरों ने पुलिस लाइन से एक पल्सर बाइक उड़ाई है। जिसकी एफआईआर कैंट थाने में दर्ज हुई है।

केस-1

दिनदहाड़े डाक्टर के घर से चोरी

शाहपुर एरिया के श्रीराम चौराहा स्थित जनसेवा अस्पताल के बगल में डॉक्टर के से घर दिनदहाड़े चोरों ने करीब 8 लाख रुपए उड़ा दिए। बुधवार को प्रतिदिन की तरह डॉ। प्रवीण कुमार पाल देवरिया स्थित पीएचसी पर डयूटी के लिए चले गए। उनकी पत्नी 20 दिन से मायके गई हुईं थी। मकान में ताला बंद था। डॉक्टर ने बताया कि रोशनदान के सहारे चोर दोपहर के समय घर में घुसे और 8 लाख के गहने समेत नकदी उठा ले गए।

केस-2

दिनदहाड़े जिला अस्पताल कर्मचारी के घर चोरी

जिला अस्पताल कर्मचारी शेषकुमार का गोरखनाथ एरिया में शास्त्रीपुर कालोनी में मकान है। 17 जून को वह सुबह डयूटी पर चले गए। इसके बाद उनकी बेटी घर में ताला बंद करके सुबह 11 बजे अपना इलाज कराने चली गई। उसी समय चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों के सामान और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। जिसमे एक पल्सर सवार समेत तीन युवक घर के सामने नजर आ रहे हैं।

केस-3

पुलिस लाइन से बाइक चोरी

पुलिस लाइन से 19,20 जून की रात पुलिसकर्मी के भाई की बाइक चोरी हो गई। 19 जून को पुलिसकर्मी के भाई की पल्सर बाइक यूपी 53 सीपी 6503 पुलिस लाइन स्थित क्वाटर के दरवाजे पर खड़ी की थी। जहां से चोरों द्वारा रात के समय बाइक चुरा ली गई। 27 जून को इसकी कंपलेन कैंट थाने में दर्ज की गई है। सूत्रों की मानें तो इससे पहले भी पुलिस लाइन से बाइक चोरी हो चुकी है।

केस 4

गगहा में एक ही दिन तीन घरों में चोरी

गगहा कैथवलिया में 23/24 की रात चोरों ने तीन घरों में घुसकर लाखों का माल साफ कर दिया। सुबह जानकारी होने पर लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। कैथवलिया के राजनाथ पासवान के घर 50000 हजार नकदी और करीब लाखों का जेवर चुरा लिए। यहीं के रामानुज चौरसिया के घर में घुसे चोरों ने करीब 47000 नकदी और लाखों रुपए के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। तीसरे पीडि़त रामाश्रय साहनी के घर में रखा करीब 10 हजार नकदी, जमीन के कागजात और लाखों के जेवर चोर उसी दिन उठा ले गए।

केस 5

कौड़ीराम में मोबाइल शॉप में भीषण चोरी

एक जून की रात में डाक बंगले के पास स्थित सिद्धि विनायक मोबाइल शॉप से चोरों ने लाखों रुपये का सामान उड़ा दिया था। बांसगांव पुलिस ने लाख कोशिशों के बाद 12 जून सोहगौरा बंधे के पास हाईवे से तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। दो चोरों की तलाश चल रही है। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस की गश्त तेज की जाए ताकि चोरी पर अंकुश लग सके।

पुलिस लाइन से बाइक चोरी हुई है ये गंभीर मामला है। अभी इसकी जानकारी मुझे नहीं है। इसका पता लगवा कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

योगेन्द्र सिंह, सीओ कैंट

चोरी से कैसे होगा बचाव

- घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं।

- घर पर ताला बंद करके जाते वक्त अपने पड़ोसी को जरूर बताएं।

- घर छोड़कर बाहर जाते समय पुलिस को भी सूचना दे सकते हैं।

- घर को अच्छे से लॉक करें। अच्छी कंपनी का ताला यूज करें।

- बाहर रहने के दौरान भी पड़ोसी को कॉल कर घर का हाल चाल लेते रहें।