- ठेकेदार के मान में सात लाख, त्योहार आते ही चोरों की सक्रियता बढ़ी

- हल्की सी चूक पब्लिक के लिए पड़ सकती है भारी

GORAKHPUR: सिटी में चोर दस्तक दे चुके हैं। त्योहार आते ही उनकी सक्रियता बढ़ जाती है। थोड़ी सी चूक हुई तो समझिए कि मकान खाह होना तय है। अगर चैन चाहिए तो रात में पहरेदारी खुद कीजिए। ऐसा इसलिए है कि पुलिस के लाख दावे के बाद भी चोरी, चेन स्नेचिंग और लूट की घटनाओं पर लगाम नहीं लग सकी है। वहीं बीती रात चोरों ने खोराबार थाने के सेंदुली-बेंदुली में एक बिजली के ठेकेदार के मकान को निशाना बनाया। हालांकि जिस समय चोरों ने घटना को अंजाम दिया। उस वख्त मकान में ताला लगा हुआ था और परिवार वाले कहीं गए हुए थे। बुधवार को परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में लगी है।

देखा तो उड़ गए होश

खोराबार थानाक्षेत्र के आजाद नगर पुलिस चौकी स्थित सेंदुली-बेंदुली में सुनील शाही ने मकान बना रखा है। दो साल पहले वह विदेश में कमाने चले गए थे फिर वापस लौट कर ठेकेदारी करने लगे। मूलत: खजुरी बाबू के रहने वाले अरविंद शाही के बेटे सुनील शाही पेशे से बिजली विभाग में ठेकेदारी करते हैं। अपनी पत्‍‌नी पिंकी और दो बच्चों के साथ रहते हैं। सुनील शाही की मानें तो 11 अक्टूबर को मकान में ताला बंदकर परिवार के साथ गांव चले गए थे। मंगलवार की रात गांव से लौटे तो होश उड़ गए। मेन गेट में ताला ज्यों का त्यों लटका था, जबकि दरवाजे का ताला टूटा था। तीन कमरों में सामान बिखरा हुआ था। सुनील ने बताया कि सात लाख रुपये का सामन गायब है। चोरी गई सामान में पांच लाख की ज्वेलरी और दो लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए।

बिस्लरी पीकर उड़ाया माल

चोरों ने मकान को आराम से फुर्सत से खंगाला डाला। ऐसा इसलिए मालूम हुआ क्योंकि घर में रखा बिस्किट, नमकीन और बिस्लरी की बोतल भी खोली और तीनों कमरों में रखा कीमती सामन समेट लिया। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस, फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉयडर मामले की जांच में जुट गई।

घर से निकले तो रहे सतर्क

सिटी में लगातार चोरी की घटना से पब्लिक परेशान है। इसे लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। घर छोड़ने से पहले पुलिस को जानकारी देने की आवश्यकता है, लेकिन मकान मालिक घर छोड़ने से पहले किसी को भी खबर नहीं की थी। यही वजह है कि चोर मकान की रेकी कर घटना को अंजाम देकर पुलिस को बड़ी चुनौती दे रहे हैं।

अब भी नहीं खुला राज

केस - 1

- गोरखनाथ एरिया के विकास नगर के रहने वाले रिटायर्ड जज अनिल कुमार जायसवाल पांच अगस्त को अपने फैमिली मेंबर्स के साथ मुंबई गए थे। वापस लौटे तो मकान अलमारी का ताला तोड़कर जेवरात, किचन का बर्तन और कीमती साड़ी समेत 10 लाख रुपये का सामान ले उड़े। घटना के बाद से ही पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच सकी।

केस - 2

- खोराबार के न्यू कॉलोनी सूरज गैस गोदाम के निकट रहने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी उमेश राय के मकान को चोरों एक लाख 50 हजार नकदी समेत तेरह लाख 50 हजार रुपये के जेवरात उड़ा लिए थे। घटना के समय मौके पर पुलिस अफसर पहुंचे लेकिन मामला अभी तक नहीं खुल सका।

केस - 3

- खोराबार के बुद्ध बिहार पार्ट सी में टीवीएस एजेंसी मालिक जयवीर के मकान से छह माह पहले चोरों ने नकदी समेत 35 लाख रुपये का माल उड़ा लिया था। इसमें जयवीर के भाई ने पुलिस को तहरीर दी लेकिन आज तक यह मामला खुल नहीं पाया।

यह भी शामिल हैं -

- झंगहा के लक्ष्मीपुर दुबौली में एक लाख की चोरी

- गुलरिहा के अशरफपुर में सेंधमारी कर दो लाख की चोरी

- चौरीचौरा के फुटहवा चौराहे के पास ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़कर चार लाख की चोरी

- खजनी के माल्हनपार स्थित आटो मोबाइल एजेंसी से दो लाख की चोरी

- गुलरिहा में 50 हजार की चोरी

- खोराबार एरिया में मोबाइल शॉप से 37 हजार की चोरी

- खोराबार के कस्बा श्रृंगार की शॉप से 15 हजार की चोरी