-सात दुकानों ने चोरों ने साफ किया लाखों का माल
- मंगलवार की रात शाहपुर व गुलरिया इलाके में चोरों ने ताला तोड़कर पुलिस को दी चुनौती
GORAKHPUR: ठंड व कोहरा पड़ते ही जिले में चोरों का हौसला भी बढ़ गया है। यही वजह है कि ठंड का फायदा उठाकर बेखौफ चोर ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं। मंगलवार की रात शहर और देहात दोनों ही इलाकों में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। अलग-अलग स्थानों पर सात दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया है। घटना की सूचना पाकर पुलिस टीम, डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक टीम पड़ताल में लग गई है।
छाया कम्पाउंड व गुमटी में चोरी
राजघाट एरिया के तुर्कमानपुर निवासी नीरज वर्मा शाहपुर के छाया कम्पाउंड में वैष्णो कलेक्शन के नाम से शॉप चलाते हैं। सोमवार को वह दिल्ली से आया सामान शॉप में रखवाकर घर लौट गए। मंगलवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो शटर टूटा हुआ था। साथ ही अंदर का सामन गायब था। शॉप मालिक के मुताबिक एक लाख से अधिक का सामन गायब हुआ है। वहीं हैदरगंज के रहने वाले रामगति और सोनू की पादरी बाजार में पान की गुमटी है। रात में चोरों ने गुमटी का ताला तोड़कर उसमें से हजारों का सामान साफ कर लिया। इसकी जानकारी उन्हें सुबह हुई।
कॉम्प्लेक्स में टूटे दुकानों के ताले
गुलरिहा एरिया के बांस स्थान रोड स्थित जेपी कॉप्लेक्स में चोरों ने चार दुकानों का ताला तोड़कर लाखों का सामान साफ कर दिया। मोहम्मदपुर बरवा के रहने वाले अवधेश गुप्ता की ज्वैलरी की शॉप है। चोर मंगलवार रात रॉड से शटर फैलाकर शॉप के कैश बॉक्स से 25 हजार रुपये नकद और बाहर रखा 20 ग्राम सोना उठा ले गए। इतना ही नहीं उन्होंने तिजोरी खोलने का भरसक प्रयास किया, लेकिन उसमें कामयाब नहीं हो सके। वहीं श्यामदेऊरवा के रहने वाले अश्वनी साहनी की आयुषमान फैशन कलेक्शन शॉप है। यहां चोरों ने शटर तोड़ने का पूरा प्रयास किया, लेकिन सामान नहीं ले जा सके।
कैशबॉक्स तोड़ने में नाकाम
यही नहीं भटहट निवासी अशोक वर्मा की कॉम्प्लेक्स में ही वर्मा के नाम से किराने की दुकान है। चोरों ने शटर तोड़कर कैश बॉक्स का ताला तोड़ने की कोशिश की लेकिन नहीं तोड़ पाए। हालांकि थैले में रखा फुटकर पैसा उड़ा ले गए। इसके साथ ही अराजी चिलबिलवा के रहने वाले सैयद की कस्बे में ही जामा मस्जिद के पास हिन्दुस्तान बेकरी शॉप है। यहां से रात में चोरों ने 22 हजार रुपये उठा ले गए। सुबह घटना की जानकारी हुई तो दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
ठंड की वजह से चोरी की घटनाएं बढ़ी है। इसके लिए रात में पुलिस गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही पुलिस के अफसर भी रात में निकल रहे हैं। कुछ घटनाओं में चोरों को चिन्हित कर लिया गया है। जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर कई मामलों का खुलासा कर दिया जाएगा।
हेमंत कुटियाल, एसपी सिटी