चोरों ने दिनदहाड़े रेलवे कर्मी के घर का ताला तोड़ा

दस हजार रुपये नकद समेत करीब पांच लाख के जेवर उड़ाए

GORAKHPUR: शाहपुर थानाक्षेत्र के पादरी बाजार स्थित एक रेलवे कर्मचारी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने दस हजार रुपये नकद समेत लगभग पांच लाख रुपये के जेवरात उड़ा लिए। मामले में शाहपुर पुलिस छानबीन में लगी है।

पादरी बाजार चोकी के पास स्थित ओंकार नगर कॉलोनी निवासी हरिओम तिवारी रेलवे में इंप्लाई हैं। बुधवार की सुबह उनका बेटा रवि बीमार पड़ गया। दोपहर करीब ढाई बजे हरिओम अपनी पत्नी साथ बेटे रवि को लेकर मनोचकित्सक डॉ। सीबी मद्धेशिया के यहां गए थे। शाम करीब चार बजे वह घर लौटे। दरवाजा खोलकर वह लोग अंदर पहुंचे तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी तोड़ी गई थी जबकि बाक्स भी टूटा था। छानबीन में पता चला कि चोर छत का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे थे। चोरों ने आराम के साथ पूरा घर खंगाला लिया था। घर में चोरी होने की जानकारी हरिओम ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस की पूछताछ में हरिओम ने बताया कि चोर घर में रखा करीब पांच लाख रुपये से अधिक की ज्वैलरी और दस हजार रुपये नकद उठा ले गए हैं। रुपये के बारे में पूछने पर बताया कि बेटे के इलाज के लिए सुबह बैंक से रुपये निकाले थे।

वर्जन

मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही चोरों का पता लगाकर खुलासा किया जाएगा।

-ानंद प्रकाश शुक्ला, एसओ शाहपुर