- नौसढ़ चौकी से सौ मीटर पर हुई वारदात
- 25 हजार नकदी, पांच लाख के गहने ले गए चोर
GORAKHPUR: नौसढ़ पुलिस चौकी से महज सौ कदम की दूरी पर चोरों ने ज्वेलरी शॉप में सेंध लगाकर 25 हजार नकदी, पांच लाख के गहने चुरा लिए। गुरुवार सुबह दुकान के पीछे ज्वेलरी के डिब्बे और सिक्के बिखरे मिलने पर लोगों ने दुकानदार को सूचना दी। 11 माह के भीतर दुकान में दूसरी बार चोरी की वारदात को पुलिस संदिग्ध मानकर जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि सेंध की जगह से चोर तो दूर किसी बच्चे तक का घुसना भी मुश्किल है।
दुकान के पीछे लगाई सेंध
कोतवाली, खूनीपुर मोहल्ला निवासी वेद प्रकाश ने नौसढ़ कस्बे में ज्वेलरी शॉप खोली है। वाराणसी हाइवे पर प्रकाश ज्वेलर्स नाम से उनकी दुकान है। बुधवार की शाम दुकान बंद करके वह घर चले गए। रात में दुकान के पीछे से सेंध लगाकर दुकान में घुसे चोरों ने तिजोरी काट डाली। तिजोरी में रखए सोने-चांदी के गहने और 25 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए। गुरुवार सुबह नेचुरल कॉल पर गए लोगों ने चारी की जानकारी ज्वेलर को दी।
दोबारा हुई चोरी
दुकान में चोरी की सूचना पाकर पहुंचे ज्वेलर की सूचना पर पुलिस पहुंची। वेद प्रकाश ने पुलिस को बताया कि उनकी दुकान में दोबारा चोरी हुई है। इसके पहले 13 जनवरी 2015 को भी चोरी हुई थी। शटर का ताला तोड़कर चोरों ने पांच लाख से अधिक की चपत लगा दी थी। लेकिन चोरी को पुलिस संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि सेंध वाली जगह से किसी बच्चे तक का भीतर जा पाना मुश्किल है। दीवार में चार फुट ऊपर सेंध लगाने को लेकर पुलिस परेशान है। दुकान के पीछे गहनों का डिब्बा, 10 और पांच रुपए के सिक्के बरामद हुए। दुकानदार को एक पायल भी गिरा मिला। दुकान के पीछे मैरेज हॉल बन रहा है। वहां काम कर रहे मजदूरों को सुबह ही घटना की जानकारी हुई।