- गोला कस्बे के चंद चौराहे पर स्थित दो दुकानों को बनाया निशाना
- पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉयड दल ने लिया जायजा
GOLA BAZAR: गोला बाजार स्थित ज्वेलरी शॉप व कपड़ों की शॉप का तोड़कर रविवार की रात चोरों ने 19 लाख का जेवर उड़ा लिया। सोमवार को सुबह घटना की जानकारी होने पर दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ ही फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड ने जांच की। मौके पर पहुंचकर सीओ ने जल्द चोरों का पता लगाने का निर्देश दिया। देर शाम तक दुकानदार चोरी गए सामानों का सही आकलन करने में लगे हुए थे।
सटी हैं दोनों दुकानें
गोला कस्बे में सिद्धि विनायक वस्त्र भंडार बोर्ड तले विशाल अग्रवाल की कपड़ों की और सोनू जायसवाल की सोने चांदी की दुकान है। रविवार की रात चोरों ने दोनों शटर की कुंडी तोड़ दी। दुकान के अंदर से जेवरों की तिजोरी और कैश बॉक्स उठा ले गए। इस दौरान चोर दुकान में लगे सीसीटीवी का पूरा सेट ही लेते गए। चोरी इतनी सफाई से की गई कि दुकान के ऊपर रह रहे विशाल के घर के लोगों को भी इसकी जानकारी नहीं हो पाई। सुबह चोरी की जानकारी होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई।
खेत में मिली टूटी तिजोरी
सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड को भी बुला लिया। इस दौरान आसपास के क्षेत्रों की छानबीन शुरू हो गई। थोड़ी ही देर में दुकान से कुछ दूर पर खेत में टूटी हुई तिजोरी व कैश बॉक्स मिला। तिजोरी से जेवर व बॉक्स से कैश गायब था। शाम को सीओ बांसगांव ने भी मौके का मुआयना किया और दुकानदारों से बात की।
लाखों के सामान गायब
दुकानदारों ने बताया कि तिजोरी में 500 ग्राम सोना, 10 किलो चांदी व दस से पंद्रह हजार नकदी थी। जेवरों की कुल कीमत लगभग 19 लाख रुपए है। अन्य सामान भी गायब हुए हैं। देर शाम तक दुकानदार सूची से मिलान कर गायब सामानों का आकलन करने में जुटे हुए थे। इसी कारण पुलिस को तहरीर नहीं दी गई थी। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की कार्रवाई शुरू कर दी थी।
अन्य सीसी कैमरों से मदद की आस
शातिर चोर दुकान से पूरा सीसीटीवी सेट ही उठाकर लेते गए। इस कारण दुकान में लगे कैमरे के फुटेज पुलिस को नहीं मिल पाये। हालांकि पुलिस को उम्मीद है कि आसपास के दुकानों में लगे सीसी कैमरों से उसे कुछ मदद मिल सकती है। पुलिस ने बगल के दुकानदारों से फुटेज एकत्र किए। वह देर शाम तक उनकी पड़ताल करती रही।