गोरखपुर (ब्यूरो)।सूचना पर तत्काल डायल 112 के पीआरवी पुलिसकर्मी ने दुधरा बाजार से आरोपी को हिरासत में ले लिया और एम्बुलेंस को बरामद कर ली गई। पुलिस पूछताछ के जरिए एम्बुलेंस चोरी करने का मकसद जानने में जुटी है।

दोपहर 3 बजे इलाज कराने आया था युवक

जानकारी के अनुसार सिकरीगंज के बनकटा के उफरौली निवासी इंद्रेश यादव का बेटा विपिन कुमार यादव उर्फ राजाराम को ठुड्डी पर चोट लगी थी। वह दोपहर 3 बजे पीएचसी खजनी इलाज के लिए गया। इलाज के बाद वह बाहर निकल गया और कैम्पस में खड़ी सरकारी एम्बुलेंस लेकर भागने लगा। जिसके बाद एम्बुलेंस के चालक ने पीएचसी वालो और डायल 112 पर फोन किया। पीआरवी पीछे लग गई। बाद में एम्बुलेंस को उसमें लगे जीपीएस के जरिये दुधरा बाजार से बरामद कर आरोपी को सिकरीगंज पुलिस ने हिरासत में लिया। इस सम्बंध में पीएचसी खजनी प्रभारी डॉ प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि युवक घायल होकर आया था। इलाज के बाद एम्बुलेंस लेकर भाग गया। वही सिकरीगंज थानेदार मनीष यादव ने बताया की एम्बुलेंस को बरामद कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।