- थाने में दरोगा ने प्रधान से किया दुर्व्यवहार तो भड़के लोग
- आरोपियों पर केस दर्ज करने के बाद शांत हुए ग्रामीण
URUVA BAZAR:
सिकरीगंज थाने में दरोगा द्वारा प्रधान के साथ दुर्व्यवहार किए जाने पर भड़की पब्लिक ने शुक्रवार को थाना घेर लिया और करीब पांच घंटे तक नारेबाजी करती रही। ग्रामीणों के तेवर देख पुलिस थाने में ही दुबकी रही। मौके पर पहुंचे सीओ और एसडीएम के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए। साथ ही पुलिस ने प्रधान की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया।
यह है मामला
सिकरीगंज क्षेत्र के रोहारी प्रधान बेचू ने 24 मई को एसडीएम खजनी को प्रार्थनापत्र दिया था कि गांव का एक दबंग पंचायत भवन में कब्जा कर स्कूल चला रहा है। प्रधान ने राम सिंह, राजन सिंह समेत 4 लोगों से पंचायत भवन और ग्रामसभा की परती जमीन मुक्त कराने की मांग की। आरोप है कि इसकी जानकारी होने पर कब्जेदारों ने 26 मई को प्रधान को घर लिया। उनके साथ मारपीट की और जान से मार देने की धमकी दी।
दरोगा ने भगाया
प्रधान गुरुवार को शाम में उक्त लोगों के खिलाफ मारपीट की तहरीर लेकर थाने में गए। आरोप है कि प्रधान ने एसओ से शिकायत की तो उन्होंने उन्हें थाने में जाने के लिए कहा। थाना में गए तो वहां मौजूद दरोगा ने गाली देकर भगा दिया। प्रधान को थाने में अपमानित किए जाने और केस दर्ज नहीं करने पर समर्थक व गांव के लोग भड़क उठे।
घेर लिया थाना
शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने थाना घेर लिया और नारेबाजी करने लगी। ग्रामीणों की संख्या और तेवर देकर पुलिस को बाहर निकलने की हिम्मत नहीं हुई। पुलिसकर्मी थाने में ही घंटों दुबके रहे। ग्रामीण 2 बजे तक थाने पर डटे रहे और दरोगा को माफी मांगने की मांग करते रहे।
मौके पर पहुंचे सीओ, एसडीएम
सूचना मिलते ही मौके पर सीओ राजेश भारती और एसडीएम अमरेश वर्मा पहुंचे। काफी समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। सीओ ने मौके पर ही प्रधान की तहरीर पर गांव के 2 नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों में आलोक सिंह, गुड्डू सिंह, जगदीश दुबे, रमाकांत, रत्नेश, सन्दीप, सुनीता, किस्मती, मनीष, चनमति, मन्जू, शेर सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।