- उल्लेखनीय काम करने के लिए एनईआर के परिचालन विभाग के 143 कर्मचारी व 3 अधिकारी हुए पुरस्कृत
- एनई रेलवे की ओर से आयोजित 61वें रेल सप्ताह समारोह-2016 में मुख्य परिचालन प्रबंधक ने किया सम्मानित
GORAKHPUR: एनई रेलवे की ओर से आयोजित 61वें रेल सप्ताह समारोह-2016 में परिचालन विभाग के 143 कर्मियों व 3 परिचालन अधिकारियों को सम्मानित किया गया। कर्मचारियों को यह सम्मान उनकी सराहनीय व उल्लेखनीय सेवा के लिए मिला। बुधवार को ऑफिसर्स क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम के मुख्य परिचालन प्रबंधक अर्चना जोशी ने कर्मचारियों को प्रमाण-पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया। पुरस्कार पाने वालों में यातायात निरीक्षक, स्टेशन अधीक्षक, गार्ड, मुख्य नियंत्रक, गाड़ी लिपिक, केबिन मैन, फाटकवाला, कांटावाला, लोको पायलट सहित मिनिस्ट्रियल कर्मचारी और परिचालन विभाग के अधिकारी शामिल रहे।
परिचालन विभाग में हुआ काफी सुधार
अर्चना जोशी ने पुरस्कार पाने वालों को बधाई देते हुए कहा कि परिचालन विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों से परिचालन विभाग की गतिविधियों में आशातीत सुधार हुआ है। परिचालन विभाग अनुशासित, कर्मठ और जीवंत कर्मचारियों से परिपूर्ण है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण रेल परिचालन की कार्यकुशलता की वृद्धि से साफ नजर आता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015-16 में यातायात सुविधाओं के विकास में परिचालन विभाग के कामों की जीएम सहित सभी विभागों की ओर से प्रशंसा की गई, जो हमारे लिए गौरव की बात है। इसके पूर्व मुख्य यात्री यातायात प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि पुरस्कार उत्प्रेरक होते हैं। जहां वे पुरस्कार पाने को और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरणा देते हैं। वहीं सहकर्मियों में बेहतर कर गुजरने का जुनून भी पैदा करते हैं। ताकि अगली बार वे पुरस्कृत हों। समारोह का संचालन सचिव/मुख्य परिचालन प्रबंधक राजन कुमार ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन उप मुख्य परिचालन प्रबंधक/माल जेपी सिंह ने किया।