- सरदार नगर में 70 गांवों में पूरी रात छाया रहा अंधेरा

- आंधी तूफान से हुआ भारी नुकसान, 40 पोल और 4 ट्रांसफॉर्मर गिरे

GORAKHPUR/SARDAR NAGAR: गुरुवार को देर शाम आए आंधी तूफान से क्षेत्र में भारी क्षति हुई है। कई जगहों पर पेड़ गिरने से रातभर आवागमन बाधित रहा तो वही बिजली के दर्जनों खंभों और ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो जाने से पूरे एरिया में रात भर बत्ती गुल रही। सिर्फ सरदानगर उपकेन्द्र से संबंधित ही 70 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। बाकी उपकेन्द्र से जुड़े गांवों में भी अंधेरा छाया रहा। सुबह से ही बिजली विभाग के कर्मचारी फॉल्ट दूर करने में लग गए। इसके बाद भी देर शाम तक कई एरियाज में बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई थी।

छप्पर, टीन शेड उड़े

भयंकर आंधी से बिजली के पोल, ट्रांसफॉर्मर व पेड़ तो उखड़े ही, कई घरों के टीन शेड और छप्पर भी उड़ गए। सरदारनगर विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े 70 गांवों में रातभर बत्ती गुल रही। तार टूटने की प्राब्लम तो शुक्रवार को दिन में दूर कर ली गई लेकिन जहां ट्रांसफॉर्मर व पोल की जरूरत है, वहां देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई। अधिकारियों ने जिले से पोल की डिमांड की है।

किसानों को नुकसान

आंधी तूफान से मौसम में परिवर्तन हुआ है और गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। लेकिन दूसरी तरफ कुछ ही देर की आंधी ने लोगों को भारी नुकसान पहुंचाया है। फसलों को भी क्षति पहुंची है। खेतों में लगी फसल ढह गई है और जमीन पकड़ ली है। किसानों का कहना है कि बारिश से तो फायदा है लेकिन आंधी से व्यापक नुकसान हुआ है। आम, लीची आदि पेड़ों के फल गिर गए हैं। इससे पैदावार बुरी तरह प्रभावित हुई है। यदि ऐसी ही आंधी एक-दो बार और आ जाए तो आम और लीची की पैदावार आशा से काफी कम होगी और बाजार में महंगे दाम पर बिकेगी। इससे किसानों के साथ ही आम लोगों को भी नुकसान पहुंचेगा।

पूरी कोशिश की जा रही है कि सारे एरियाज की बिजली दुरुस्त की जा सके। कुछ एरियाज में सप्लाई शुरू हो गई है। बचे एरियाज के फॉल्ट दूर किए जा रहे हैं।

- रवि प्रताप सिंह, जेई, विद्युत उपकेन्द्र, सरदारनगर