-डीडीयूजीयू कैंपस में मार्निग वाक के लिए चुकाना होगा सौ रुपए
- 16 जून से शुरू होगा आवेदन
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: डीडीयूजीयू कैंपस में मार्निग वाक को लेकर बीते दिनों हुए विवाद के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है। कैंपस में आने वाले मार्निग वाकर्स को अब आई कार्ड बनवाना होगा, वह भी 100 रुपए देकर। यूनिवर्सिटी प्रशासन का मानना है कि आई कार्ड सिस्टम लागू होने से अनाधिकृत प्रवेश करने वालों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जा सकेगा।
वीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से यूनिवर्सिटी कैंपस में मार्निग वॉकर्स पर प्रतिबंध लगा रखा है। बीते दिनों कुछ लोगों ने जबरन यूनिवर्सिटी गेट का ताला तोड़ दिया था। इसी को देखते हुए सैटर्डे को वीसी प्रो। अशोक कुमार की अध्यक्षता में नियंता मंडल के सदस्यों की बैठक हुई जिसमें आई कार्ड सिस्टम लागू करने का निर्णय लिया गया।
16 जून से होगा आवेदन
आई कार्ड के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर 16 जून से आवेदन-पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे। मार्निग वॉकर को आवेदन पत्र भरते समय पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति लगाकर 100 रुपए नियंता मंडल कार्यालय में जमा करना होगा।
सुबह 8 बजे तक होगा मान्य
नियंता मंडल की मानें तो बिना आई कार्ड के किसी भी समय वाकिंग करना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। मार्निग वाक की व्यवस्था परीक्षाओं और विशेष आयोजनों को छोड़कर शेष दिनों में केवल सुबह 8 बजे तक ही मान्य होगा।
मीटिंग के दौरान निर्णय लिया गया कि मॉर्निग वाक के लिए 16 जून से बिना आई कार्ड के कोई भी कैंपस में प्रवेश नहीं कर सकेगा।
डॉ। एसके सिंह, मेंबर ऑफ प्रॉक्टोरियल बोर्ड