गोरखपुर (ब्यूरो)। इंडियन रेलवे हर साल फेस्टिव सीजन में पैसेंजर्स के एक स्पेशल ट्रेन चलाता है, जिसकी मदद से हर यात्री समय पर अपने घर पहुंच पाते हैैं, तो वहीं दूसरी तरफ इस बार आईआरसीटीसी की तरफ से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है। रेलवे का यह कदम नवरात्रि पर व्रत रखने वालों को बेहद फायदे देने वाला है, साथ ही लोगों के लिए यह तोहफा काफी सुविधाजनक भी रहेगा। नवरात्रि के दिनों में यात्रियों को मिलने वाली 'व्रत थालीÓ स्पेशल होगी। जिसमें सामान्य यात्रियों से लेकर बीपी, शुगर समेत अन्य बीमारियों से जूझने वाले यात्रियों को भी उनकी सुविधानुसार भोजन मुहैया कराएगी। इसको लेकर आईआरटीसी ने कई निर्देश भी जारी किए हैं।

ताकि मिल सके फलाहार

गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत गुजरात और पंजाब राज्य में भारी संख्या में लोग ट्रेन से सफर करते हैैं। वहीं अक्टूबर से शुरु हो रहे नवरात्रि में यात्रियों को खाने पीने की दिक्कत न हो और साफ-स्वच्छता के साथ उन्हें ब्रेक फास्ट से लेकर लंच और डिनर तक मिल सके, इसके लिए आईआरसीटीसी ने फैसला किया है कि व्रत के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। नवरात्रि के समय ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को बिना प्याज-लहसुन और व्रत वाले नमक (सेंधा नमक) खाना दिया जाएगा। ये सुविधा सभी स्टेशनों पर उपलब्ध कराई जाएगी।

पहुंच जाएगा सीट पर खाना

थाली मांगने के लिए यात्री को आईआरसीटीसी के ई-कैटेरिंग नंबर 1323 पर कॉल करना होगा, अपने खाने का ऑर्डर को बुक करना होगा। कुछ ही समय में आपके पास साफ-सुथरी थाली के साथ खाना आपकी सीट पर पहुंचा दिया जाएगा। ऐसा ऑफर आईआरसीटीसी की ओर से पिछले साल भी दिया गया था। आईआरसीटीसी के स्टेशन ऑफिसर विकास गुप्ता बताते हैैं कि नवरात्रि के दौरान व्रत रख रहे यात्रियों के खाने-पीने की चिंता होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए व्रत स्पेशल थाली का इंतजाम किया गया है। इस व्यवस्था को डिमांड के अनुसार आगे भी जारी रखा जा सकता है।

इन नौ दिन ये सुविधाएं

99 रुपए - फल, कुट्टू की पकोड़ी, दही

99 रुपए - 2 पराठे, आलू की सब्जी, साबूदाने की खीर

199 रुपए - 4 पराठे, 3 सब्जी, साबूदाने की खिचड़ी

250 रुपए - पनीर पराठा, व्रत मसाला, सिंघाड़ा और आलू पराठा उपलब्ध कराया जाएगा

गोरखपुर से चलने वाली ट्रेनों में व्रती थाली मिलेगी। नवरात्रि भी स्पेशल थाली होगी। यात्रियों को ऑर्डर बुकिंग के दौरान बताना होगा कि वह व्रत हैैं। उन्हें खाने में क्या आईट्म चाहिए।

विकास गुप्ता, स्टेशन ऑफिसर, आईआरसीटीसी